ओरलैंडो, एक मार्च भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने बोगीरहित दो अंडर 70 का स्कोर करके गेनब्रिज एलपीजीए टूर्नामेंट में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया ।
पिछले चार साल से एलजीपीए टूर से बाहर अदिति ने आखिरी चार दौर में एक ओवर 289 का स्कोर किया ।
नैली कोरडा ने बोगीरहित तीन अंडर 69 का स्कोर करके खिताब जीता । उनका कुल स्कोर 16 अंडर 272 रहा ।
दुनिया की नंबर एक कोरिया की जिन यंग चौथे स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।