अदिति और पाजारी ग्रेट लेक टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर

By भाषा | Updated: July 17, 2021 17:23 IST2021-07-17T17:23:26+5:302021-07-17T17:23:26+5:30

Aditi and Pajari joint top spot in Great Lakes tournament | अदिति और पाजारी ग्रेट लेक टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर

अदिति और पाजारी ग्रेट लेक टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर

मिशिगन, 17 जुलाई भारत की अदिति अशोक और उनकी थाई जोड़ीदार पाजारी अनान्नारूकर्ण ‘डो ग्रेट लेक्स बे’ आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरे दौर के बाद गत चैम्पियन सिडनी क्लैंटन और जैस्मीन सुवन्नापुरा की जोड़ी के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी है।

अदिति और पाजारी ने तीसरे दौर में बोगी रहित 67 का स्कोर किया जबकि क्लैंटन और सुवन्नापुरा ने पांच अंडर 65 का कार्ड खेला। इन दोनों जोड़ियों का कुल स्कोर 15 अंडर 195 हैं।

एलपीजीए टूर पर अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही अदिति और पाजारी की जोड़ी ने अब तक बोगी रहित 65-63-67 का स्कोर किया है।

अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने एलपीजीए टूर पर खिताब नहीं जीता है। अदिति ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक होगा, हमारे पुरुष खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय दौरों अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन महिलाएं इस मामले में पीछे रही है। यह भारत में गोल्फ के लिए शानदार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi and Pajari joint top spot in Great Lakes tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे