आदिल राशिद की हैट्रिक से दिल्ली बुल्स ने टीम अबुधाबी को 49 रन से हराया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 12:35 IST2021-12-03T12:35:36+5:302021-12-03T12:35:36+5:30

Adil Rashid hat-trick helped Delhi Bulls beat Team Abu Dhabi by 49 runs | आदिल राशिद की हैट्रिक से दिल्ली बुल्स ने टीम अबुधाबी को 49 रन से हराया

आदिल राशिद की हैट्रिक से दिल्ली बुल्स ने टीम अबुधाबी को 49 रन से हराया

अबुधाबी, तीन दिसंबर इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद की हैट्रिक के दम पर दिल्ली बुल्स ने अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां ‘टीम अबुधाबी’ को 49 रन से शिकस्त देकर सत्र की सातवीं जीत दर्ज की।

दिल्ली ने पांच विकेट पर 135 रन बनाने के ‘टीम अबुधाबी’ को निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट पर 86 रन ही बनाने दिये। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान में पहुंच गयी है।

‘टीम अबुधाबी’ को शीर्ष दो में पहुंचने के लिए मैच में कम से कम 108 रन की जरूरत थी लेकिन टीम का स्कोर 10 गेंद के अंदर एक विकेट पर 41 रन से सात विकेट पर 67 रन हो गया।

राशिद ने अपने दूसरे ओवर में खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन (29), कोलिन इनग्राम (शून्य) और जैमी ओवरटन (शून्य) को लगातार गेंदों पर चलता किया।

इससे पहले दिल्ली बुल्स के लिए रहमानुल्ला गुरबाज (69) और शेरफेन रदरफोर्ड (52) ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adil Rashid hat-trick helped Delhi Bulls beat Team Abu Dhabi by 49 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे