पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में आदिल बेदी शीर्ष पर
By भाषा | Updated: November 9, 2020 19:13 IST2020-11-09T19:13:55+5:302020-11-09T19:13:55+5:30

पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में आदिल बेदी शीर्ष पर
पंचकूला, नौ नवंबर चंडीगढ़ के गोल्फर आदिल बेदी ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 2020 के पहले दौर में सात अंडर 65 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है।
चंडीगढ़ के ही करणदीप कोचर, गुरूग्राम के वीर अहलावत और कोलकाता के दिव्यांशु बजाज पंचकूला गोल्फ क्लब में छह अंडर 66 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
टूर्नामेंट के लिए अलग तरह के प्रारूप का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आस-पास के दो स्थलों चंडीगढ़ गोल्फ क्लब और पंचकूला गोल्फ क्लब का इस्तेमाल किया गया है।
आधे खिलाड़ियों ने अपना पहला दौर चंडीगढ़ में जबकि बाकी खिलाड़ियों ने पंचकूला में खेला।
दूसरे दौर में खिलाड़ी अपने स्थल बदलेंगे। तीसरा और चौथा दौर चंडीगढ़ होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।