तोक्यो ओलंपिक के लिये अडाणी समूह भी भारतीय दल के प्रायोजकों में
By भाषा | Updated: July 23, 2021 21:04 IST2021-07-23T21:04:10+5:302021-07-23T21:04:10+5:30

तोक्यो ओलंपिक के लिये अडाणी समूह भी भारतीय दल के प्रायोजकों में
तोक्यो, 23 जुलाई भारतीय ओलंपिक संघ ने शुक्रवार को अडाणी समूह के साथ तोक्यो खेलों के लिये भारतीय दल के प्रायोजक के तौर पर करार किया ।
तोक्यो में मौजूदा आईओए महासचिव राजीव मेहता ने इसकी घोषणा की ।
मेहता ने ट्वीट किया ,‘‘ हमें यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अडाणी समूह ओलंपिक के लिये आईओए के प्रायोजकों में से एक होगा । अडाणी ने हमसे भविष्य में भी सहयोग का वादा किया है ।’’
इससे पहले आईओए ने अमूल, एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन, जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स समेत कई निजी कंपनियों के साथ करार किये हैं ।
ओलंपिक से पहले चीनी ब्रांड लि निंग के साथ भारतीय टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक के तौर पर करार आईओए ने तोड़ दिया था ।
अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि उनका संगठन भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक के सपने साकार करने में मदद पर सम्मानित महसूस कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सबसे बड़े खेल आयोजन के साथ दुनिया जागने लगी है, उगते सूरज के देश से इसका बेहतर आयोजन कहां होता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ तोक्यो ओलंपिक मानव जिजीविषा का प्रेरक प्रमाण है। अडाणी समूह अपने देश के एथलीटों का समर्थन करने पर सम्मानित महसूस कर रहा है। जय हिन्द।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।