शरत कमल ने नौवीं बार जीता टेबल टेनिस का राष्ट्रीय खिताब, रचा नया इतिहास
By भाषा | Updated: January 10, 2019 15:33 IST2019-01-10T15:33:05+5:302019-01-10T15:33:05+5:30
Achanta Sharath Kamal: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रिकॉर्ड नौवीं बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है

शरत कमल ने नौंवी बार टेबल टेनिस राष्ट्रीय खिताब जीत रचा इतिहास
कटक, 10 जनवरी: अनुभवी अचंत शरत कमल ने बुधवार को यहां भारत के अपने साथी जी साथियान को हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीतकर कमलेश मेहता का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विश्व में 30वें नंबर के शरत ने फाइनल में 31वें नंबर के साथियान को रोमांचक मुकाबले में 11-13, 11-5, 11-6, 5-11, 10-12, 11-6, 14-12 से हराया। शरत ने तीसरे मैच पॉइंट पर मुकाबला अपने नाम किया।
शरत ने बाद में कहा, 'हम दोनों पर दबाव था लेकिन जो भी हुआ इससे नौवां खिताब मेरे दिमाग से उतर गया। हर कोई मुझे इसकी याद दिला रहा था। इसी तरह से साथियान अपने पहले खिताब की तलाश में था और उस पर भी दबाव था।'
महिलाओं के वर्ग का खिताब युवा अर्चना कामथ ने जीता। उन्होंने सेमीफाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा को हराया और फिर फाइनल में ऋत्विका सिन्हा राय को 12-10, 6-11, 11-9, 12-10, 7-11, 11-3 से पराजित किया।