भारतीय निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलंपिक में पदक का वास्तविक मौका: अभिनव बिंद्रा

By भाषा | Published: January 30, 2020 07:57 PM2020-01-30T19:57:27+5:302020-01-30T19:57:27+5:30

बिंद्रा ने कहा, ‘‘हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने 16-17 साल की उम्र में ओलंपिक में जगह बनायी है और उनके पास खेलों में पदक जीतने का वास्तविक मौका है।’’

Abhinav Bindra Feels Indian Shooters Have Realistic Shot At Winning Medals In Tokyo Olympics | भारतीय निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलंपिक में पदक का वास्तविक मौका: अभिनव बिंद्रा

भारतीय निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलंपिक में पदक का वास्तविक मौका: अभिनव बिंद्रा

Highlightsअभिनव बिंद्रा ने कहा कि भारत के युवा निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलंपिक में सफलता हासिल करने का वास्तविक मौका रहेगा।भारत ने ओलंपिक के लिए निशानेबाजी में रिकॉर्ड 15 कोटा स्थान हासिल किये हैं।

ओलंपिक में देश के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता के तमगे से ‘उब’ चुके अभिनव बिंद्रा ने कहा कि भारत के युवा निशानेबाजों के पास टोक्यो ओलंपिक में सफलता हासिल करने का वास्तविक मौका रहेगा। भारत ने निशानेबाजी में रिकॉर्ड 15 कोटा स्थान हासिल किये हैं। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने राइफल पिस्टल विश्व कप और सत्र के आखिरी विश्व कप फाइनल्स में अच्छा प्रदर्शन किया था। रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज पदक जीतने में नाकाम रहे थे।

बिंद्रा ने ‘ओलंपिक चैनल’ से कहा, ‘‘हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है और उन्हें बहुत अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं। कई खिलाड़ियों ने 16-17 साल की उम्र में ओलंपिक में जगह बनायी है और उनके पास खेलों में पदक जीतने का वास्तविक मौका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस युवावस्था में एलीट स्तर पर पहुंचने का मतलब है कि वे वास्तव में बेहद प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने विश्व भर में शीर्ष प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है और प्रत्येक ने इसके दम पर ओलंपिक में जगह बनायी है। मुझे उम्मीद है कि वे कुछ स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगे और मेरे क्लब में शामिल होंगे क्योंकि मैं इसमें अकेले उब चुका हूं।’’

Web Title: Abhinav Bindra Feels Indian Shooters Have Realistic Shot At Winning Medals In Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे