नई दिल्लीः 94 साल की उम्र में भगवानी देवी डागर ने इतिहास रच दिया। भारत के लिए वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौड़ में स्वर्ण पदक और शॉट पुट में 2 कांस्य पदक जीता है। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। दूसरे देश में पदक जीतकर लाई हूँ। अपने देश का नाम और रोशन करूंगी।"
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 वर्षीय भगवानी देवी को सोमवार को बधाई दी। खट्टर ने हरियाणा निवासी देवी को बधाई देते हुए कहा कि 94 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘उनकी इस उपलब्धि से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा। भगवानी देवी ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।’’ बयान में कहा गया है कि देवी ने वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
उन्होंने यह दूरी 24.74 सेकंड में पूरी की। राज्यपाल दत्तात्रेय ने भी उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कि, ‘‘फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 साल की उम्र में पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं भगवानी देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
आपकी यह महान उपलब्धि युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक उत्साह पैदा करेगी।’’ केंद्रीय खेल विभाग ने ट्वीट कर कहा कि भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी ने फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देवी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उम्र कोई बाधा नहीं है! काफी प्रेरणादायक!’’