लाइव न्यूज़ :

2024 Copa America title Lionel Messi: एक और मुकाम, 45 ट्रॉफी के साथ जारी..., मेस्सी ने दानी को पीछे छोड़ा, ट्रॉफियों की सूची

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 16, 2024 12:45 IST

2024 Copa America title Lionel Messi: कोपा अमेरिका, चैंपियंस लीग और एक प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप खिताब शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे2024 Copa America title Lionel Messi: 2004-05 ला लीगा खिताब जीतने के बाद स्वाद चखा था।2024 Copa America title Lionel Messi: अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को कोपा अमेरिका फाइनल से जल्दी विदा लेनी पड़ी।2024 Copa America title Lionel Messi: बेंच पर बैठे मेस्सी के दाहिने पैर के टखने में काफी सूजन देखी गई।

2024 Copa America title Lionel Messi: लियोनेल मेस्सी नाम तो सुना होगा। अर्जेंटीना के सुपरस्टार और करोड़ों फैंस के हीरो मेस्सी फुटबॉल जादूगर है। मेस्सी ने अर्जेंटीना के साथ 2024 कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद 45वीं सीनियर ट्रॉफी जीतकर इतिहास कायम किया। फुटबॉल इतिहास में सबसे अधिक ट्रॉफियां जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में दानी अल्वेस को पीछे छोड़ दिया। 2005 में मेस्सी ने अंडर-20 फीफा विश्व कप के साथ-साथ बार्सिलोना के साथ 2004-05 ला लीगा खिताब जीतने के बाद पहली बार सिल्वरवेयर का स्वाद चखा था। तब से अर्जेंटीना के फॉरवर्ड ने क्लब और राष्ट्रीय दोनों रंगों में ट्रॉफियां जीती हैं, जिसमें कोपा अमेरिका, चैंपियंस लीग और एक प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप खिताब शामिल हैं।

लियोनेल मेस्सी की ट्रॉफियों की सूची (List of Lionel Messi’s trophies)-

ला लीगा: 10 (बार्सिलोना)

कोपा डेल रे: 7 (बार्सिलोना)

स्पेनिश सुपर कप: 7 (बार्सिलोना)

यूईएफए चैंपियंस लीग: 4 (बार्सिलोना)

यूईएफए सुपर कप: 3 (बार्सिलोना)

फीफा क्लब विश्व कप: 3 (बार्सिलोना)

लीग 1: 3 (पेरिस सेंट-जर्मेन)

ट्रॉफी डेस चैंपियंस: 1 (पेरिस सेंट-जर्मेन)

लीग कप: 1 (इंटर मियामी)

फीफा अंडर-20 विश्व कप: 1 (अर्जेंटीना)

ओलंपिक: 1 (अर्जेंटीना)

कोपा अमेरिका: 2 (अर्जेंटीना)

ला फ़ाइनलिसिमा: 1 (अर्जेंटीना)

फीफा विश्व कप: 1 (अर्जेंटीना)।

अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को कोपा अमेरिका फाइनल से जल्दी विदा लेनी पड़ी, जब 64वें मिनट में पैर में चोट के कारण वह बाहर हो गई और बाद में बेंच पर बैठे मेस्सी के दाहिने पैर के टखने में काफी सूजन देखी गई। सैतीस वर्ष के मेस्सी दौड़ते हुए गिरने से चोटिल हो गए। अर्जेंटीना ने फाइनल में कोलंबिया को 1 . 0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका खिताब जीता।

मेस्सी ने गिरने के बाद तुरंत अर्जेंटीना बेंच की ओर देखा। वह कई मिनट तक लेटे रहे जब ट्रेनर आये तो उनकी मदद से अपने दाहिने पैर से जूता निकाला। आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी ने मैदान से जाते समय कप्तान का आर्मबैंड निकाला और हताशा में जूता जमीन पर फेंका। इसके बाद सीट पर हथेलियों से चेहरा छिपाये बैठे रहे।

जीत के बाद वह लड़खड़ाते हुए आये और निकोलस ओट्टामेंडी तथा एंजेल डि मारिया के साथ ट्रॉफी थामी। मेस्सी पूरे टूर्नामेंट में पैर की चोट से जूझ रहे थे और ग्रुप चरण का आखिरी मैच भी नहीं खेल सके। मेस्सी के पैर में लगी चोट से उबरते हुए कोलंबिया को 112वें मिनट में लौटारो मार्टिनेज के गोल के दम पर हराकर लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका फुटबॉल खिताब जीत लिया।

मेस्सी को 64वें मिनट में दौड़ते हुए गिरने से चोट लगी । चोट के बाद बेंच पर बैठे मेस्सी ने दोनों हथेलियों से चेहरा छिपा लिया था। गोल करने के बाद मार्टिनेज ने बेंच पर जाकर अपने कप्तान को गले लगाया। हार्ड रॉक स्टेडियम पर दर्शकों के उपद्रव के कारण मैच एक घंटा 20 मिनट विलंब से शुरू हुआ।

अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका और 2022 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतकर स्पेन की बराबरी कर ली, जिसने 2008 और 2012 यूरो चैम्पियनशिप के अलावा 2010 विश्व कप जीता था। अर्जेंटीना ने इसके साथ ही कोलंबिया का फरवरी 2022 से चला आ रहा 28 मैचों का अपराजेय अभियान भी रोक दिया।

मार्तिनेज 97वें मिनट में मैदान पर उतरे और जियोवानी लो सेल्सो के पास को गोल में बदला। यह उनका 29वां अंतरराष्ट्रीय गोल और इस टूर्नामेंट में पांचवां गोल था। आखिरी सीटी बजने पर लड़खड़ाकर चलते दिखे मेस्सी ने अपने सीनियर साथियों 36 वर्ष के निकोलस ओट्टामेंडी और एंजेल डि मारिया को ट्रॉफी लेने साथ बुलाया।

डि मारिया अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने जा रहे हैं। तीनों एक दूसरे के गले मिले। डि मारिया ने कहा ,‘इसे बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा होना था। मैंने कल रात डिनर पर सभी से कहा कि मैंने इसका सपना देखा है और यही वजह है कि यह मेरा आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट है। मैंने इसे जीतने का सपना देखा था।’ 

संभवत: अपना आखिरी कोपा अमेरिका खेल रहे 37 वर्ष के मेस्सी ने टूर्नामेंट में एक गोल किया। आठ बार के बलोन डि ओर विजेता मेस्सी जैसे ही मैदान पर गिरे, उन्होंने बेंच की तरफ देखा मानो उन्हें लग गया था कि अब टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे । उन्होंने अपना दाहिना जूता निकाला और उनके टखने में सूजन दिख रही थी।

टॅग्स :लियोनेल मेसीArgentinaफीफाफीफा विश्व कप
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व2034 FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, आसमान में होंगे मैच, ज़मीन से 350 मीटर ऊपर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

विश्वमेजर सॉकर लीगः गोल्डन बूट ट्रॉफी जीतने के बाद और फॉर्म में लियोनेल मेसी, इंटर मियामी के लिए दागे 2 गोल, भारतीय फैंस को झटका, नहीं आएंगे अर्जेंटीना स्टार

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास

अन्य खेलWorld Championships: पुरुष रिकर्व तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ से बाहर, भारत के लिए निराशाजनक