बुलंदशहर में हुई हत्या के मसले पर चुप क्यों है बीजेपी, महाराष्ट्र कांग्रेस ने उठाये ये सवाल

By भाषा | Updated: April 28, 2020 22:13 IST2020-04-28T22:13:07+5:302020-04-28T22:13:07+5:30

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि घटना से यह पता चलता है कि भाजपा शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।

Why is BJP silent on the issue of murder in Bulandshahr, Maharashtra Congress raised these questions | बुलंदशहर में हुई हत्या के मसले पर चुप क्यों है बीजेपी, महाराष्ट्र कांग्रेस ने उठाये ये सवाल

बुलंदशहर में हुई हत्या के मसले पर चुप क्यों है बीजेपी, महाराष्ट्र कांग्रेस ने उठाये ये सवाल

मुंबई: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो पुजारियों की हत्या के मसले पर भाजपा नेताओं की “चुप्पी” को लेकर महाराष्ट्रकांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। महाराष्ट्रकांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि घटना से यह पता चलता है कि भाजपा शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।

सावंत ने कहा, “पालघर में दो साधुओं समेत तीन व्यक्तियों की भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया और एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया।” उन्होंने कहा कि बाद में पता चला था कि क्षेत्र में चोरी की अफवाहों के चलते हत्या की गई थी लेकिन विपक्ष ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, “वही भाजपा आज बुलंदशहर की घटना पर चुप है। इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पता चलता है। भाजपा कोरोना वायरस संकट के समय राजनीति करने का प्रयास कर रही है जो निंदनीय है।” 

Web Title: Why is BJP silent on the issue of murder in Bulandshahr, Maharashtra Congress raised these questions

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे