महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट कौन हैं?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2019 19:05 IST2019-11-28T19:05:34+5:302019-11-28T19:05:34+5:30

शपथ ग्रहण समारोहः बाला साहेब थोराट 8 बार विधायक रह चुके हैं तथा वर्तमान में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख हैं। 288 विधायकों में से थोराट एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने 8 बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।

who is balasaheb thorat took oath in maharashtra government know his political career, biography, history, family life political life in Hindi | महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट कौन हैं?

विधानसभा में विखे पाटिल के बाद कांग्रेस के नेता बने थोराट>

Highlightsबाला साहब थोराट नेता से पहले किसान थे।विधानसभा में विखे पाटिल के बाद कांग्रेस के नेता बने थोराट।

महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के अलावा तीनों पार्टियों के 2-2 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की तरफ से शपथ लेने वाले दो नेताओं की लिस्ट में एक नाम बाला साहब थोराट का भी था। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि बाला साहब थोराट कौन हैं, और उनका राजनीतिक इतिहास क्या रहा है!

बाला साहब थोराट नेता से पहले किसान थे-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाला साहब थोराट नेता से पहले किसान रह चुके हैं। दरअसल, किसानों की समस्या के लिए उन्होंने एक कॉपरेटिव मूवमेंट चलाया था। इस अभियान ने उन्हें किसानों के बीच लोकप्रिय बना दिया था। इस मूवमेंट के जरिए उन्होंने मिल्क कॉपरेटिव की स्थापना की। इस कॉपरेटिव का मुख्य उद्धेश्य किसानों से सही दाम में दूध का क्रय करना था। इसी सफलता के बाद बाला साहब मुख्यधारा की राजनीति में आए और धीर-धीरे महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए। 
8 बार विधायक रहे चुके हैं थोराट-
महाराष्ट्र विधानसभा में बाला साहब थोराट एक-दो बार नहीं बल्कि कुल 8 बार निर्वाचित होकर आए हैं। यही नहीं थोराट विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। विधान सभा में थोराट की तुलना में बाकी सभी विधायक जूनियर हैं। यही वजह है कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि दूसरे दलों में थोराट को सम्मान दिया जाता है। इस सरकार को बनाने में कांग्रेस की तरफ से थोराट ने अहम भूमिका निभाई है। 

विधानसभा में विखे पाटिल के बाद कांग्रेस के नेता बने थोराट-
जानकारी के लिए बता दें कि मई माह में राधाकृष्ण विखे पाटिल ने महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बालासाहेब थोराट को विधानसभा में पार्टी का नेता मनोनीत किया गया। थोराट को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता होने की वजह से यह जिम्मेदारी दी गई। 

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख हैं थोराट-
बाला साहेब थोराट 8 बार विधायक रह चुके हैं तथा वर्तमान में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख हैं। 288 विधायकों में से थोराट एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने 8 बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। बाला साहेब थोराट की गिनती महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है।

English summary :
Maharashtra Government Oath Ceremony Update: Apart from Uddhav , 2-2 leaders of the three parties will take oath of office today. Balasaheb Thorat also has a name in the list of two leaders who took oath on behalf of Congress.


Web Title: who is balasaheb thorat took oath in maharashtra government know his political career, biography, history, family life political life in Hindi

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे