शरद पवार का बड़ा फैसला, बेटी सुप्रिया और प्रफुल्ल पटेल को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष

By अंजली चौहान | Published: June 10, 2023 02:34 PM2023-06-10T14:34:42+5:302023-06-10T14:52:15+5:30

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और एनसीपी उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया है। आज के दिन शरद पवार ने 1999 में उनके और पीए संगमा द्वारा स्थापित पार्टी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर ये घोषणा की है।

Sharad Pawar's big decision made daughter Supriya Sule Praful Patel working president of NCP | शरद पवार का बड़ा फैसला, बेटी सुप्रिया और प्रफुल्ल पटेल को बनाया NCP का कार्यकारी अध्यक्ष

फाइल फोटो

Highlightsसुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल पार्टी के नए कार्यकारी अध्यक्ष बनेंसुप्रिया सुले ने कहा कि वह पार्टी की बहुत आभारी हैंएनसीपी की आज 25वीं वर्षगाठ है।

मुंबई: महाराष्ट्र राजनीति में सक्रिय बड़ी पार्टियों में से एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में बड़ा फेरबदल हुआ है। शनिवार को शरद पवार ने पार्टी के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है।

दिल्ली में 25वें पार्टी स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बताया। सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब की चुनावी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड,गोवा राज्य के अलावा राज्यसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। 

घोषणा किए जाने के बाद, सुप्रिया सुले ने कहा कि वह पार्टी की बहुत आभारी हैं, उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा उन पर किए गए भरोसे को सही ठहराने के लिए दृढ़ हैं।

उन्होंने कहा कि NCP की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुझे और प्रफुल्लभाई पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। मैं इसके लिए पार्टी संगठन का बहुत आभारी हूं। मैं पार्टी द्वारा मुझ पर जताए गए विश्वास को सही ठहराने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। 

इस बीच अजित पवार को लेकर ये सवाल तेज हो गया है कि आखिर उन्हें किस पद पर रखा गया है। हालांकि, उन्हें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि नए अध्यक्ष के पास महाराष्ट्र की जिम्मेदारी नहीं है। हाल ही में पार्टी के बीच आपसी कलह को लेकर कई घटनाएं सामने आई थी। जिससे कायस लगाए जा रहे थे अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मगर पार्टी की ओर से इसका खंडन किया गया। 

Web Title: Sharad Pawar's big decision made daughter Supriya Sule Praful Patel working president of NCP

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे