लाइव न्यूज़ :

50 हजार रुपये में जीपीओ में ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे उम्मीदवार तो हुआ खुलासा

By वसीम क़ुरैशी | Updated: March 4, 2021 07:55 IST

नागपुर के जीपीओ में ठकी का मामला सामने आने के बाद विभाग के भीतर भी संदेह के साथ इस बात की तलाश की जा रही है कि ऐसे रैकेट के साथ कोई अंदर का आदमी मिला हुआ तो नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देठगों द्वारा नागपुर के जीपीओ परिसर में ही लिए गए थे 20 से 22 युवाओं के इंटरव्यूमिली जानकारी के अनुसार ठगों का गिरोह तीन बड़ी गाड़ियों में जीपीओ के परिसर में पहुंचाउम्मीदवारों का एक इंटरव्यू 11 बजे, दूसरा 2 बजे और तीसरा 4 बजे निर्धारित था, पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज

नागपुर: शहर के मुख्य डाकघर यानी जीपीओ में एक गिरोह द्वारा 50 हजार रुपये लेकर युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देने की बात सामने आई है. मामला का खुलासा तब हुआ जब बुधवार को सुबह तीन उम्मीदवार ब्रांच सर्विस ऑपरेटर पद की नियुक्ति पत्र लेकर वहां पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि डाक विभाग में किसी तरह की भर्ती नहीं हो रही है। यहां सर्विस ऑपरेटर नाम का कोई पद भी नहीं है। जीपीओ के अधिकारियों ने जब इस मामले की जानकारी ली तो पता चला कि परिसर में करीब 20-22 युवाओं के बकायदा इंटरव्यू लिए गए थे।

बुधवार की सुबह जब जीपीओ कार्यालय खुला तो तीन युवा नियुक्ति पत्र लेकर पहुंच गए। अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि इस तरह का कोई पद न तो उनके विभाग में है और न ही कोई नियुक्तियां निकाली गई थी। 

इस पर युवाओं ने बताया कि विभागीय आयुक्त कार्यालय के बगीचे में उन जैसे और भी कुछ युवाओं के इंटरव्यू इस पद के लिए हुए हैं।

50 हजार रुपये ठगी की बात भी आई सामने

इस नियुक्ति के बदले में 50 हजार रुपये दिए जाने की जानकारी भी उन्होंने जीपीओ अधिकारियों को दी। पता चला है कि ठगों का गिरोह तीन बड़ी गाड़ियों में सिविल लाइंस परिसर में पहुंचा। 

इनमें से दो गाड़ियां मुंबई के प्लेट वाली थीं। ठगों के उतरने के साथ ही कुछ तत्व वहां आ पहुंचे और उन्होंने गाड़ियों से उतरने वालों के पैर छुए और नौकरी लग जाने के प्रति आभार भी जताया।

इसके बाद गिरोह की कुछ गाड़ियां जीपीओ परिसर में दाखिल हो गईं। इसके पहले ठगों से कोई पूछताछ कर पाते, वे वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

बताया गया है कि इससे पहले सिविल लाइंस स्थित एक निजी बैंक के सामने इंटरव्यू लेना तय किया गया था लेकिन कुछ देर बाद ही जगह बदल दी गई और जीपीओ कार्यालय के सामने स्थित विभागीय आयुक्त कार्यालय के बगीचे में साक्षात्कार लिए गए।

जानकारी मिली है कि उम्मीदवारों का एक इंटरव्यू 11 बजे, दूसरा 2 बजे और तीसरा 4 बजे निर्धारित किया गया था।

विभाग को लग चुकी थी भनक

महकमे के लोगों को मंगलवार शाम 4.30 बजे एक फोन कॉल के जरिए इसकी भनक लगी थी। इसलिए पहले सारी हकीकत जानने के लिए तैयारी की गई।

ठगे गए उम्मीदवारों से चर्चा भी की गई लेकिन किसी ने भी अपनी आपबीती लिखकर नहीं दी। 

डाक विभाग में भर्ती को लेकर बकायदा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जाती है। वर्तमान में ऐसी कोई भर्ती की सूचना ही नहीं है। वहीं बताया गया कि जीपीओ में कथित ठगे गए उम्मीदवार पहुंचे थे। 

उनमें से कई उच्च शिक्षित थे। बताया गया है कि 24 घंटे बाद पुलिस में जीपीओ के अधिकारियों द्वारा इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।

टॅग्स :नागपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतउत्कृष्ट मानवीय मूल्यों के पुरोधा मेरे दादाजी, पद, सामर्थ्य या संपत्ति से कहीं अधिक मूल्यवान स्नेह, सम्मान और विश्वास

भारतमहागठबंधन बनाम एनडीए में मुकाबला, अविनाश पांडेय ने कहा- पहले फेज में 121 सीट पर चुनाव, 75 सीट जीतेंगे?

भारतबिहार विधानसभा चुनावः महाराष्ट्र के 2 दिग्गज संभाल रहे कमान?, पर्दे के पीछे रणनीति बना रहे विनोद तावड़े और अविनाश पांडेय

भारतराज ठाकरे से गठजोड़ कर रहे उद्धव?, पार्टी में हलचल, किशोर तिवारी ने दिया इस्तीफा, कहा- हिंदी भाषियों, अल्पसंख्यकों और मुसलमानों के खिलाफ मनसे

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट