नागपुरः घर के पास बना सकेंगे प्रमाणपत्र, जानें ‘आपले सरकार’ में कौन से प्रमाणपत्र मिलते हैं?, क्या है योजना और कैसे करता है काम

By सैयद मोबीन | Published: June 27, 2023 12:13 PM2023-06-27T12:13:18+5:302023-06-27T12:15:48+5:30

‘आपले सरकार’ केंद्र पर विभिन्न जरूरी सरकारी प्रमाणपत्र मिलते हैं. इनमें जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आयु अधिवास (डोमिसाइल) राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र का समावेश है.

Nagpur Certificates can be made near home know which certificates are available in Aaple Sarkar what scheme and how does it work | नागपुरः घर के पास बना सकेंगे प्रमाणपत्र, जानें ‘आपले सरकार’ में कौन से प्रमाणपत्र मिलते हैं?, क्या है योजना और कैसे करता है काम

file photo

Highlightsनागपुर शहर सहित जिले में 1092 ‘आपले सरकार’ केंद्र हैं. नागपुर शहर के 141 और ग्रामीण के 951 केंद्रों का समावेश है. ग्रामीण में तहसील स्तर पर 251 और ग्रामपंचायत स्तर पर 700 केंद्र कार्यरत हैं.

नागपुरः विभिन्न्न सरकारी प्रमाणपत्रों के लिए आपको ‘आपले सरकार’ केंद्र पर जाने की जरूरत पड़ती है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर ‘आपले सरकार’ केंद्र शुरू किए गए हैं. लेकिन शहर समेत जिले की आबादी को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है.

इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर सहित जिले में केंद्र बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसकी प्रक्रिया जारी है और अगले महीने से 150 नए केंद्र शुरू हो जाएंगे. इसके बाद आपको अपने घर के पास विभिन्न प्रमाणपत्र मिल सकेंगे.

‘आपले सरकार’ में कौन से प्रमाणपत्र मिलते हैं?

‘आपले सरकार’ केंद्र पर विभिन्न जरूरी सरकारी प्रमाणपत्र मिलते हैं. इनमें जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आयु अधिवास (डोमिसाइल) राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र का समावेश है.

जिले में 1092 ‘आपले सरकार’ केंद्र

नागपुर शहर सहित जिले में 1092 ‘आपले सरकार’ केंद्र हैं. इनमें नागपुर शहर के 141 और ग्रामीण के 951 केंद्रों का समावेश है. ग्रामीण में तहसील स्तर पर 251 और ग्रामपंचायत स्तर पर 700 केंद्र कार्यरत हैं.

एक भी व्यवहार नहीं होने से 67 केंद्र बंद

नागपुर शहर सहित जिले में एक भी व्यवहार नहीं होने से 67 ‘आपले सरकार’ केंद्रों को बंद किया गया है. इनकी जगह नए केंद्र शुरू करने की तैयारी भी शुरू हो गई है ताकि नागरिकों को असुविधा न हो.

‘आपले सरकार’ केंद्र के लिए कहां करेंगे आवेदन?

‘आपले सरकार’ केंद्र के लिए ‘आपले सरकार’ की वेबसाइट या जिले की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

कौनसे दस्तावेज हैं जरूरी?

आवेदक का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही आवेदक के पास कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) होना चाहिए.

अगले महीने से शुरू होंगे नए 150 केंद्र

‘आपले सरकार’ केंद्र के कारण नागरिक अपने घर के करीब ही कोई भी प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. शहर सहित जिले में 150 नए केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया जारी है. अगले महीने से ये केंद्र नागरिकाें की सेवा में कार्यरत हो जाएंगे. - उमेश घुगुसकर, जिला परियोजना प्रबंधक, महा-आईटी, नागपुर

Web Title: Nagpur Certificates can be made near home know which certificates are available in Aaple Sarkar what scheme and how does it work

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे