मेरे पिता को महाराष्ट्र में हिंदुओं को बचाने के लिए हिरासत में लिया गया था, उद्धव ने पवार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: September 28, 2019 19:03 IST2019-09-28T19:03:44+5:302019-09-28T19:03:44+5:30

उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सन 2000 में कांग्रेस-राकांपा सरकार द्वारा अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे को गिरफ्तार किये जाने की घटना को याद किया और कहा कि महाराष्ट्र प्रतिशोध की राजनीति की सराहना नहीं करता।

My father was detained for saving Hindus in Maharashtra, Uddhav targeted Pawar | मेरे पिता को महाराष्ट्र में हिंदुओं को बचाने के लिए हिरासत में लिया गया था, उद्धव ने पवार पर निशाना साधा

उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र "प्रतिशोध" की राजनीति नहीं करता।

Highlightsअधिकारियों ने कानून- व्यवस्था को लेकर डर के चलते पवार से यह अनुरोध किया था।उद्धव ने कहा, "मेरे पिता को भ्रष्टाचार या किसी अनियमितता के लिये गिरफ्तार नहीं किया गया था।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शरद पवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने को लेकर शनिवार को तीखा हमला बोला।

राकांपा प्रमुख पवार ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के संबंध में खुद ही ईडी के दफ्तर जाने का फैसला किया था, जिसे उन्होंने बाद में रद्द कर दिया। उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सन 2000 में कांग्रेस-राकांपा सरकार द्वारा अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे को गिरफ्तार किये जाने की घटना को याद किया और कहा कि महाराष्ट्र प्रतिशोध की राजनीति की सराहना नहीं करता।

उन्होंने कहा कि जब बाल ठाकरे अदालत गए थे तो किसी ने भी उनसे मुलाकात कर यह अनुरोध नहीं किया था कि वह अदालत न जाएं ताकि कानून-व्यवस्था की किसी स्थिति से बचा जा सके। दरअसल पवार ने ऐलान किया था कि वह खुद ही दक्षिण मुंबई में ईडी के दफ्तर जाएंगे, लेकिन शुक्रवार दोपहर उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर अंतिम क्षणों में अपना फैसला रद्द कर दिया।

अधिकारियों ने कानून- व्यवस्था को लेकर डर के चलते पवार से यह अनुरोध किया था। उद्धव ने कहा, "मेरे पिता को भ्रष्टाचार या किसी अनियमितता के लिये गिरफ्तार नहीं किया गया था बल्कि उन्हें 1992-93 दंगों के दौरान मुंबई और महाराष्ट्र में हिंदुओं को बचाने के लिये हिरासत में लिया गया था।"

उद्धव ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि ठाकरे बिना डरे अदालत गए थे। उद्धव ने कांग्रेस और राकांपा की ओर इशारा करते हुए कहा, "कोई भी यह कहते हुए बीच-बचाव के लिए नहीं आया कि कानून-व्यवस्था की किसी स्थिति से बचने के लिए आप अदालत में न जाएं।

बालासाहेब अदालत गए और पूछा कि उनका कसूर क्या है। लेकिन, कुछ लोग यह दिखाना चाहते थे कि उन्होंने बाल ठाकरे को गिरफ्तार किया था। अगर आपको लगता है कि सरकार बदले की राजनीति में लिप्त है (तो मैं पूछना चाहता हूं) उस समय कौन सत्ता में था।"

उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र "प्रतिशोध" की राजनीति नहीं करता। उन्होंने कहा कि जब मनोहर जोशी 1995 में शिवसेना-भाजपा सरकार का नेतृत्व कर रहे थे, तो बाल ठाकरे ने उनसे कहा था कि अगर राजनीतिक विरोधी सत्तारूढ़ गठबंधन का विरोध करते हैं तो वह उनके खिलाफ बल प्रयोग न करें।"

उन्होंने कहा, "भले ही वे (कांग्रेस और राकांपा) हमारे विरोधी हों, लेकिन वे भी हमारे महाराष्ट्र से संबंध रखते हैं।" 

Web Title: My father was detained for saving Hindus in Maharashtra, Uddhav targeted Pawar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे