आगामी दिवाली पर मुंबई से नागपुर के बीच दौड़नेवाली ट्रेनों में बढ़नेवाली भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई से नागपुर के लिए 25 एवं 27 अक्तूबर को विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. ट्रेन नंबर- 82121 (मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस) 25 एवं 27 अक्तूबर को मुंबई से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 3.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. दोनों बार नागपुर से वापसी नहीं होगी.
ट्रेन को दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, चांदुर, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, सेवाग्राम एवं अजनी में स्टापेज रहेगा.
नागपुर-एलटीटी कल नागपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए गुरुवार, 17 अक्तूबर को ट्रेन नंबर- 01274 नागपुर से अपरान्ह 4 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 8.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
इस ट्रेन की भी वापसी नहीं होगी. ट्रेन को अजनी, सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चांदुर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे में स्टापेज दिया गया है.