Maharashtra: मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने अनिल देशमुख की संपत्ति की जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 16, 2021 05:09 PM2021-07-16T17:09:27+5:302021-07-16T17:15:11+5:30

इस मामले में ईडी पहले ही देशमुख के प्राइवेट सेक्रेटरी संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर चुकी हैं, 3 समन के बावजूद ईडी के सामने नहीं पेश हुए थे देशमुख

ED attaches assets of Anil Deshmukh worth 4 crore in PMLA case | Maharashtra: मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने अनिल देशमुख की संपत्ति की जब्त

3 समन के बावजूद ईडी के सामने नहीं पेश हुए थे देशमुख

Highlightsजब्त संपत्ति में 1.54 करोड़ कीमत का एक फ्लैट शामिलदेशमुख की पत्नी और कंपनी के नाम संपत्तियां भी जब्तरायगढ़ जिले में 2.67 करोड़ जमीन भी ईडी ने कब्जे में ली

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी ने आज उनकी 4 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई देशमुख के खिलाफ चल रहे मनी लांड्रिंग केस के अंतर्गत की गई।

ईडी ने PMLA के तहत अनिल देशमुख, उनकी पत्नी और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति जब्त की है। कब्जे में ली गई संपत्ति में मुंबई का एक रिहायशी फ्लैट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 1.54 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं रायगढ़ जिले में भी देशमुख की 2.67 करोड़ रुपये की जमीन जब्त की गई है। देशमुख पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से लाभ उठाने की कोशिश की है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के मुताबिक PMLA के तहत कुर्की के प्रारंभिक आदेश जारी किए गए हैं। ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए तीन समन के बावजूद अनिल देशमुख जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। केंद्रीय एजेंसी ने उनके बेटे ऋषिकेश और पत्नी को भी समन किया था लेकिन उन्होंने भी बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था।

बताते चले कि यह विवाद तब शुरू हुआ था जब मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने पद से हटाए जाने के बाद 20 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। सिंह ने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कुछ पुलिस अधिकारियों को हर महीने मुंबई के बार और रेस्तरां मालिकों से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने को कह रखा हैं। इस प्रकरण के बाद ही अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

इस मामले में ईडी पहले ही देशमुख के प्राइवेट सेक्रेटरी संजीव पलांडे और प्राइवेट असिस्टेंट कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

Web Title: ED attaches assets of Anil Deshmukh worth 4 crore in PMLA case

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे