लाइव न्यूज़ :

शरद पवार के बार-बार अजित से मिलने से असहज है कांग्रेस, एनसीपी नेता के बिना भी लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, आलाकमान लेगा फैसला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 15, 2023 16:36 IST

खबर आई थी कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बिना आगामी 2024 का आम चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। अब इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार के अजित से मिलने से असहज है कांग्रेसबार-बार होने वाली बैठकों पर खुलकर असंतोष व्यक्त कियाशरद पवार के बिना आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी विचार

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार की बगावत और बीजेपी गठबंधन के साथ जाने के बाद शरद पवार ने साफ किया था कि वह बीजेपी और शिंदे गठबंधन के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे। लेकिन कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) को शरद पवार पर पूरा यकीन नहीं हो पा रहा है। 

शरद पवार बार-बार अपने बागी भतीजे अजीत पवार,  जिन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया है, से मिल रहे हैं। यह महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सहयोगियों को परेशान कर रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बिना आगामी 2024 का आम चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। अब इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा।

पटोले ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के बाद पार्टी मुख्यालय तिलक भवन में संवाददाताओं से कहा कि  पवार परिवार की गुप्त मुलाकातें कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हैं। बेशक, यह हमें परेशान करता है। लेकिन मैं इस पर (एमवीए) अंतिम निर्णय नहीं ले सकता। नाना पटोले ने कहा कि  कांग्रेस का स्पष्ट रुख है कि वह बीजेपी से लड़ने के लिए तैयार सभी लोगों के साथ जुड़ेगी। 

दूसरी तरफ कयासों के बीच राकांपा नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कांग्रेस और सेना (यूबीटी) के प्रमुख नेताओं से बात की है। राकांपा मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी और को हमारे बारे में चिंता करने की कोई जरूरत है। सुले ने कहा कि उनके पिता और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने सोलापुर जिले के सांगोला में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया था। पवार ने कहा था कि वह बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे।

बता दें कि कांग्रेस और शिव सेना (यूबीटी) दोनों ने शरद पवार और अजित पवार के बीच बार-बार होने वाली बैठकों पर खुलकर असंतोष व्यक्त किया है। सेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एमवीए गठबंधन और पवार के कार्यों के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करने की संभावना है। नाना पटोले पहले ही इस बारे में राहुल गांधी से बात कर चुके हैं। पटोले ने उद्धव ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ भी इस बारे में ढाई घंटे से अधिक समय तक बैठक की थी। 

चुनावी तैयारियों के लिए कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षकों को महाराष्ट्र के सभी 48 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने और जमीनी हकीकत का विश्लेषण करने के लिए कहा है। इन सभी पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर 16 अगस्त को मुंबई में होने वाली पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी।

टॅग्स :शरद पवारअजित पवारNCPकांग्रेसउद्धव ठाकरेलोकसभा चुनाव 2024Lok Sabha Election 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट