लाइव न्यूज़ :

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीः PM नरेंद्र मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जीवन आज भी लाखों लोगों को करता प्रेरित

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 19, 2020 12:02 IST

chhatrapati shivaji maharaj jayanti 2020: मराठा सम्राज्य की नींव रखने वाले शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। 6 जून 1674 को शिवाजी मुगलों को परास्त कर लौटे और उनका मराठा शासक के रूप में राज्याभिषेक हुआ था।

Open in App
ठळक मुद्देछत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है। उनकी 390वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने भारत माता के महान सपूतों में से एक.. साहस, करुणा और सुशासन के अवतार..छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन।

छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है। उनकी 390वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है। मोदी ने मराठी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, 'भारत माता के महान सपूतों में से एक.. साहस, करुणा और सुशासन के अवतार..छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन।' प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी का जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है। मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था।  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से शिवाजी की राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। नायडू ने ट्वीट कर कहा, “छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लें।” उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है।

एनसीपी प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज की शानदार प्रशासनिक शक्ति, उनकी कुशल रणनीतियों के साथ, और स्वराज्य का सर्वश्रेष्ठ शासन जो उन्होंने आम लोगों के हित में स्थापित किया है, दुनिया में अटटू है।' बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''छत्रपति शिवाजी महाराज', यह शब्द नहीं, मंत्र है। सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है। वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे। उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज जी जयंती शत् शत् नमन।' केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महान देशभक्त, सच्चे दूरदर्शी और बहादुर योद्धा छत्रपति # शिवजी महाराज को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।' इसके अलाला छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। कारोबारियों ने बताया कि अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में बृहस्पतिवार से सामान्य कारोबार होगा।

आपको बता दें कि मराठा सम्राज्य की नींव रखने वाले शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। 6 जून 1674 को शिवाजी मुगलों को परास्त कर लौटे और उनका मराठा शासक के रूप में राज्याभिषेक हुआ था। इसके बाद शिवाजी महाराज ने दक्षिणी भारत के अधिकांश सम्राज्य पर अपना एकाधिकार कर लिया था।

टॅग्स :छत्रपति शिवाजीनरेंद्र मोदीशरद पवारमहाराष्ट्रअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

महाराष्ट्र अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं