लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश पेशाब मामला: पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में लिया, SC/ST एक्ट के साथ NSA लगाने की तैयारी

By आजाद खान | Updated: July 5, 2023 08:38 IST

मामले में बोलते हुए भोपाल में मीडिया को संबोधिक करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''मैंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं। यह सभी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती। आरोपी तो आरोपी है।''

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश पुलिस ने सीधी जिले के पेशाब मामले के आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस ने कहा है कि वे आगे की कार्रवाई कर रहे है। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और एनएसए लगाने की बात कही थी।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए पेशाब करते हुए देखा गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी और ट्विटर पर #ArrestPraveshShukla अभी भी ट्रेंड कर रहा है। 

मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी ट्वीट और बयान सामने आया था जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही गई थी। ऐसे में पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा है

इस संबंध में बोलते हुए सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने कहा है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। मीडिया को संबोधित करते हुए एएसपी पटले ने कहा है कि "हमने आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।"

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। 

एमपी के सीएम और गृह मंत्री ने क्या कहा है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए भी इस घटना का जिक्र किया था। यहां पर सीएम ने कहा था कि ''मैंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए हैं। यह सभी के लिए एक नैतिक सबक होना चाहिए। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। आरोपी का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती। आरोपी तो आरोपी है।''

यही नहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बेहद निंदनीय घटना है। मिश्रा ने कहा है कि ''आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।''

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सीधी जिले के कुबरी गांव का एक वीडियो सामने आया था जिसमें आरोपी को कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए जिले के करौंदी गांव निवासी दसमत रावत पर पेशाब करते हुए देखा गया था। 

पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले के बहारी थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294, 504, धारा 3(1) (आर)(एस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यही नहीं उस पर SC/ST एक्ट और NSA भी लगाया गया है। 

टॅग्स :Madhya Pradeshवायरल वीडियोशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव