मध्य प्रदेश चुनाव: सांवेर विधानसभा सीट से टिकट के लिए कांग्रेस नेता के परिवार में रार, बेटी, पिता और भाई के खिलाफ टिकट के लिए ठोक रही है ताल

By मुकेश मिश्रा | Published: August 28, 2023 05:40 PM2023-08-28T17:40:40+5:302023-08-28T17:42:45+5:30

सांवेर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना सेतिया बौरासी विगत विधानसभा उपचुनाव के बाद मजबूती से अपने कदम जमाए हुए हैं। विगत लंबे समय से प्रेमचंद गुड्डू और अजीत बौरासी भी टिकट को लेकर अपना दावा ठोक रहे हैं। 

Madhya Pradesh Elections daughter seeks ticket against father and brother in Congress leader's family for ticket from Sanwer assembly seat | मध्य प्रदेश चुनाव: सांवेर विधानसभा सीट से टिकट के लिए कांग्रेस नेता के परिवार में रार, बेटी, पिता और भाई के खिलाफ टिकट के लिए ठोक रही है ताल

मध्य प्रदेश चुनाव: सांवेर विधानसभा सीट से टिकट के लिए कांग्रेस नेता के परिवार में रार, बेटी, पिता और भाई के खिलाफ टिकट के लिए ठोक रही है ताल

Highlightsइंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता के परिवार के बीच घमासान छिड़ गया हैपूर्व सांसद एवं विधायक प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी और बेटी रीना सेतिया बौरासी के बीच रात दो बजे थाने पर हुआ हंगामाप्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना सेतिया बौरासी विगत विधानसभा उपचुनाव के बाद मजबूती से अपने कदम जमाए हुए हैं

इंदौरः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी नेता के परिवार के बीच घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस में दावेदारी कर रहे पूर्व सांसद एवं विधायक प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी और बेटी रीना सेतिया बौरासी के बीच रात दो बजे थाने पर हंगामा हो गया।

गौरतलब है कि सांवेर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना सेतिया बौरासी विगत विधानसभा उपचुनाव के बाद मजबूती से अपने कदम जमाए हुए हैं। विगत लंबे समय से प्रेमचंद गुड्डू और अजीत बौरासी भी टिकट को लेकर अपना दावा ठोक रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने रीना सेतिया बौरासी को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद गुड्डू और उनका बेटा अजीत खुलकर अपनी बहन रीना के सामने आ गये। गुड्डू की बेटी रीना के पति आशीष सेतिया रेडियंट कालेज संचालित करते हैं। जो गुड्डू के परिसर में लीज पर सेतिया ने ले रखा है।

रीना को विधानसभा चुनाव की दावेदारी से हटाने को लेकर दबाव बनाने के लिहाज से गुड्डू ने लीज निरस्त करने की जाहिर सूचना समाचार पत्र में दो दिन पहले प्रकाशित करवा दी। पिता, भाई और बेटी के बीच की इस जंग ने कांग्रेस के लिए संकट पैदा कर दिया है। एक एक सीट को जीतने के लिए कांग्रेस जोर लगा रही है। ऐसे में  गुड्डू परिवार की यह  रार पार्टी के लिए सत्ता में वापसी की राह कठिन कर देगी।

Web Title: Madhya Pradesh Elections daughter seeks ticket against father and brother in Congress leader's family for ticket from Sanwer assembly seat

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे