मध्य प्रदेश चुनाव: 150 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी, मंडला में आयोजित रैली में अमित शाह ने किया दावा

By संजय परोहा | Published: September 5, 2023 09:16 PM2023-09-05T21:16:16+5:302023-09-05T21:18:39+5:30

अमित शाह ने मंडला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 25 सितम्बर को जनआर्शीवाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

Madhya Pradesh Elections: BJP will form government with 150 seats, Shah said in the rally organized in Mandla | मध्य प्रदेश चुनाव: 150 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी, मंडला में आयोजित रैली में अमित शाह ने किया दावा

मध्य प्रदेश चुनाव: 150 सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी, मंडला में आयोजित रैली में अमित शाह ने किया दावा

Highlightsशाह ने मंडला से भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा क्षेत्र में घूमकर भोपाल जाएंगीकहा- एमपी में इस बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है

जबलपुर/मंडला: एमपी में इस बार 150 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हम आपसे आर्शीवाद मांगने आए है। उक्ताशय की बात केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंडला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। शाह ने आपके आर्शीवाद के साथ ही जनआर्शीवाद यात्रा की शुरुआत कर रहे है। उन्होंने मंडला से भाजपा की जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा क्षेत्र में घूमकर भोपाल जाएंगी।

केन्द्रीय मंत्री शाह ने आगे कहा कि मैं आज यह बात दावे के साथ कहने आया हूं, बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो। 25 सितम्बर को जनआर्शीवाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को मिस्टर बंटाधार बीमारु राज्य बनाकर छोड़ गए थे, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट, बिना बिजली गरीबों के घर, बिना सिंचाई की खेती छोड़कर गए थे। भाजपा के सीएम ने इसे बेमिसाल बनाकर आगे किया है। मैं आदिवासी सम्मेलन में आया था, सीएम ने धड़ाधड़ घोषणाएं कर दी, मैने पूछा कि ये पूरी हुई है या नहीं, तो उन्होंने बताया कि सभी घोषणाएं पूरी कर दी गई है।

अमित शाह यह भी कहा कि करप्शन नाथ व बंटाधार की केन्द्र में सरकार रही मनमोहनसिंह प्रधानमंत्री रहे, उन्होंने कहा कि देशी की तिजोरी पर सबसे पहला अधिकारी अल्पसंख्यकों का है। सबने विरोध किया लेकिन वे नहीं माने, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में ही सरकार डूबी रही। अंतत: 2014 में मोदी सरकार आई, मोदी ने सांसदों को भाषण देते हुए कहा कि मेरी सरकार आदिवासी, पिछड़ों, दलित व गरीबों की सरकार है। मैं 2023 में आपके सामने आया हूं। इन 9 सालों में मोदीजी ने ढेर सारे बदलाव किए हैं।

Web Title: Madhya Pradesh Elections: BJP will form government with 150 seats, Shah said in the rally organized in Mandla

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे