Madhya Pradesh Election 2023: सात उम्मीदवारों की पहली सूची, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- 230 सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी, देखें किसे कहां से टिकट, विधायक रामबाई परिहार को टिकट नहीं!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2023 21:07 IST2023-08-11T21:05:25+5:302023-08-11T21:07:39+5:30

Madhya Pradesh Election 2023: मायावती के नेतृत्व वाली बसपा 230 सदस्यीय विधानसभा वाले भाजपा शासित राज्य में चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है।

Madhya Pradesh Election 2023 First list seven candidates released BSP chief Mayawati said will field candidates on 230 seats see who gets ticket where no ticket to MLA Rambai Parihar | Madhya Pradesh Election 2023: सात उम्मीदवारों की पहली सूची, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- 230 सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी, देखें किसे कहां से टिकट, विधायक रामबाई परिहार को टिकट नहीं!

file photo

Highlightsअनुसूचित जाति समुदाय के लिये आरक्षित एक सीट समेत सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।बसपा विधायक रामबाई परिहार का नाम बृहस्पतिवार रात जारी की गई सूची में नहीं है।

Madhya Pradesh Election 2023: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें अनुसूचित जाति समुदाय के लिये आरक्षित एक सीट समेत सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा 230 सदस्यीय विधानसभा वाले भाजपा शासित राज्य में चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है। हालांकि, राज्य में चुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा में दमोह जिले के पथरिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र मौजूदा बसपा विधायक रामबाई परिहार का नाम बृहस्पतिवार रात जारी की गई सूची में नहीं है। पहली सूची में परिहार का नाम बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर बसपा सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अभी तक पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात नहीं की है।

सूची के अनुसार, बसपा ने मुरैना जिले के दिमनी से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर जिले के रामनगर से रामराजा पाठक, सतना जिले के रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा जिले के सिरमौर से विशु देव पांडे और सेमारी से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा के सातवें उम्मीदवार देवराज अहिरवार हैं, जो सतना जिले की अनुसूचित जाति आरक्षित सीट रायगांव से चुनाव लड़ेंगे।

Web Title: Madhya Pradesh Election 2023 First list seven candidates released BSP chief Mayawati said will field candidates on 230 seats see who gets ticket where no ticket to MLA Rambai Parihar

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे