Assembly Elections 2023: सौसर विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं 15 उम्मीदवार, कुल मतदाता दो लाख के पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2023 17:34 IST2023-11-06T17:30:16+5:302023-11-06T17:34:18+5:30

विधानसभा निर्वाचन अधिकारी अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि इन मतदाताओं के लिए 252 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 89 मतदान केंद्र मोहखेड़ तहसील में तथा 163 मतदान केंद्र सौसर तहसील में बनाए गए हैं।

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 15 candidates are fight from the sausar assenbly seat | Assembly Elections 2023: सौसर विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं 15 उम्मीदवार, कुल मतदाता दो लाख के पार

फाइल फोटो

Highlightsसौसर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 210088 हैं इनमें एक लाख 7826 पुरुष एवं 102262 महिला मतदाता हैंविधानसभा निर्वाचन की ओर से बताया गया कि इस बार 252 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

ब्रजकिशोर चांडक: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सौसर विधानसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सौसर विधानसभा क्षेत्र में सौसर तहसील के 142 गांव तथा मोहखेड तहसील के 90 गांव शामिल हैं, जिसमें कुल मतदाता 210088 हैं और इसमें एक लाख 7826 पुरुष एवं 102262 महिला मतदाता हैं।

विधानसभा निर्वाचन अधिकारी अंकिता त्रिपाठी ने बताया कि इन मतदाताओं के लिए 252 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 89 मतदान केंद्र मोहखेड़ तहसील में तथा 163 मतदान केंद्र सौसर तहसील में बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्र में एक अति संवेदनशील तथा 39 संवेदनशील मतदान केंद्र है इनमें पांच मतदान केंद्र संपर्क क्षेत्र से बाहर है

विधानसभा चुनाव के लिए 31 सेक्टर के माध्यम से विभाजित किया गया है। शासन द्वारा शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के विजय चौरे एवं भाजपा के नाना भाऊ मोहड़ के बीच होगा। वैसे यह दोनों उम्मीदवार गत चुनाव में भी आमने-सामने थे, जिसमें कांग्रेस के विजय चौरे सफल हुए थे।

सभी उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे तेजी से बढ़ते जा रहा है। इन दोनों उम्मीदवार के साथ हाल ही में शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए शिक्षक चिंधेश सहत्र बुद्धे गुरुजी भी अपना भाग्य कांच की गिलास लेकर आजमा रहे हैं। इसके साथ ही आरएसएस के कार्यकर्ता प्रदीप ठाकरे गुरुजी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।

सोसर विधानसभा से अभी तक सभी निर्वाचित विधायक लोधी खेड़ा थाना क्षेत्र से ही रहे हैं, अभी भी कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार लोधी खेड़ा थाना क्षेत्र के ही है। सौसर थाना क्षेत्र का कोई भी उम्मीदवार चुनाव में विजय नहीं रहा इस क्षेत्र के संपन्न सभी चुनाव में एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार शेषराव बूटे निर्वाचित हुए थे।

एक चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राम-राव महाले की जमानत जप्त नहीं हुई थी बाकी अभी तक सभी संपन्न चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अपने जमानत जप्त करा चुके हैं। चुनाव प्रचार में कांग्रेस उम्मीदवार विजय चौरे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का अनुरोध कर रहे हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार नानाभाउ मोहड़ भाजपा द्वारा किए गए विकास को आगे गति देने का अनुरोध कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की आम सभा 7 नवंबर को
कांग्रेस उम्मीदवार विजय चौरे के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की 7 नवंबर को स्थानीय बाजार चौक में आम सभा का आयोजन किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केशव बोढ़े ने सभी जनता से उपस्थित रहने का अनुरोध किया। 
 

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 15 candidates are fight from the sausar assenbly seat

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे