'भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया', मध्य प्रदेश के रतलाम में बोले कैलाश विजयवर्गीय

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 5, 2023 19:48 IST2023-08-05T19:48:49+5:302023-08-05T19:48:49+5:30

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधन में कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गया और अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 

'BJP fulfilled what it said', says Kailash Vijayvargiya in Ratlam, Madhya Pradesh | 'भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया', मध्य प्रदेश के रतलाम में बोले कैलाश विजयवर्गीय

'भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया', मध्य प्रदेश के रतलाम में बोले कैलाश विजयवर्गीय

Highlightsबीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गयाबोले - एमपी विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से जीत कर भाजपा पुनः सरकार बनाएगीभाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश बीमारू कहलाता था

रतलाम: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को रतलाम जिले के सैलाना एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गया और अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 

बीजेपी नेता ने कहा, एक देश दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे। पहले जम्मू-कश्मीर के जो हालात थे, वे किसी से छुपे नही है। आज वहां हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है। रामलला हम आयेगे, मंदिर वही बनायेगे का नारा जब हम लगाते थे तो दिग्विजय सिंह कहते थे की तारीख़ नही बतायेंगे। लेकिन आज अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है और जनवरी में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी। दिग्विजय सिंह और उनकी नेता सोनिया गांधी राम को काल्पनिक कहते थे, इसलिए उन्हे कहना चाहता हूं कि जनवरी मे आप वहां आकर दर्शन करें और अपने पाप धोंऐ। 

प्रदेश आज बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया है
     
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कोविड की महामारी पर काबू पाया। प्रत्येक गरीब को पांच किलो अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी महिला को आसीन किया गया है। यह सभी कार्य भाजपा ही कर सकती है। मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव कार्यकर्ताओं के बल पर दो तिहाई बहुमत से जीत कर भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाएगी। 

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान गरीबों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश बीमारू कहलाता था। चारों और अंधकार था और चलने के लिए सड़क नही थी। 2003 में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो सिंचाई का रकबा केवल साढ़े सात लाख हजार हेक्टेयर हुआ करता था। आज यह बढ़कर 47 लाख हजार हेक्टेयर से अधिक हो गया है। 

उन्होंने कहा, कांग्रेस राज में मात्र 5 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन था और आज 28 हजार मेगावाट उत्पादन हो रहा है। किसानों को सम्मान नीधि मे 12 हजार रूपये दिए जा रहे है। जो पहले कभी किसी सरकार ने नहीं दिया। आज भाजपा के शासनकाल में प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया है। इसलिए हमें केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्य से जनता को अवगत कराकर उन्हें लाभ दिलाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र का अनुसरण कर कार्यकर्ता पार्टी को जिताने का सकल्प लें।

Web Title: 'BJP fulfilled what it said', says Kailash Vijayvargiya in Ratlam, Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे