अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति की तलाशी भोपाल प्रशासन ने की शुरु

By राजेंद्र पाराशर | Updated: December 24, 2019 04:02 IST2019-12-24T04:02:11+5:302019-12-24T04:02:11+5:30

मध्यप्रदेश में भू माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के चलते अब भोपाल जिला प्रशासन ने अंडरवर्ल्ड डान इकबाल मिर्ची की भोपाल में कितनी और कहां-कहां पर संपत्ति है, उसकी जानकारी जुटानी शुरु कर दी है. इकबाल मिर्ची के परिचितों की संपत्ति की जानकारी भी जिला प्रशाासन जुटा रहा है. बताया जा रहा है कि इकबाल और उसके परिचितों के नाम पर 10 स्थानों पर प्रापर्टी होने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है.

Bhopal administration begins investigating the property of underworld don Iqbal Mirchi | अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची की संपत्ति की तलाशी भोपाल प्रशासन ने की शुरु

इकबाल मिर्ची की दो मंजिला इमारत राजधानी के सबसे पाश इलाके श्यामला हिल्स में बना है.

Highlightsउल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2013 को इकबाल मिर्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन माना जा रहा है कि भोपाल के आसपास भी उसके परिचितों की प्रॉपर्टी है.इकबाल मिर्ची की दो मंजिला इमारत राजधानी के सबसे पाश इलाके श्यामला हिल्स में बना है.

अंडरवर्ल्ड डान इकबाल मिर्ची की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपत्ति की तलाश जिला प्रशासन ने शुरु की है. मिर्ची और उसके परिचितों के नाम पर दर्ज संपत्ति की जानकारी को जिला प्रशासन द्वारा एकत्रित किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश में भू माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के चलते अब भोपाल जिला प्रशासन ने अंडरवर्ल्ड डान इकबाल मिर्ची की भोपाल में कितनी और कहां-कहां पर संपत्ति है, उसकी जानकारी जुटानी शुरु कर दी है. इकबाल मिर्ची के परिचितों की संपत्ति की जानकारी भी जिला प्रशाासन जुटा रहा है. बताया जा रहा है कि इकबाल और उसके परिचितों के नाम पर 10 स्थानों पर प्रापर्टी होने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है.

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2013 को इकबाल मिर्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन माना जा रहा है कि भोपाल के आसपास भी उसके परिचितों की प्रॉपर्टी है. इकबाल मिर्ची की दो मंजिला इमारत राजधानी के सबसे पाश इलाके श्यामला हिल्स में बना है. इकबाल मिर्ची के अलावा जिला प्रशासन ने राजधानी के बैरागढ़ और खजूरी थाने के करीब 20 बदमाशों की सूची भी तैयार की है. इनकी भी संपत्तियों की जानकारी जुटा कर जिला प्रशासन उनके यहां भी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है.
 

English summary :
Bhopal administration begins investigating the property of underworld don Iqbal Mirchi


Web Title: Bhopal administration begins investigating the property of underworld don Iqbal Mirchi

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे