प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार (16 सितंबर) को दूसरा मुकाबला तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्ली के बीच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 37-29 से जीत दर्ज की।
मैच का पहला अंक टाइटंस ने लिया। वहीं दिल्ली ने अपना खाता दूसरे मिनट खोला। टाइटंस ने इसके बाद लीड को लगातार कायम रखा, लेकिन 15वें मिनट दिल्ली ने उसे पहली बार ऑलआउट कर बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली ने यहां से पहला हाफ 18-15 से अपने नाम रखा।
मुकाबले के 31वें मिनट टाइटंस एक बार फिर से ऑलआउट हो गई, जहां से दिल्ली ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर सका और मैच 8 प्वाइंट्स से अपने नाम कर लिया।
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
16 Sep, 19 09:40 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने ये मुकाबला 37-29 से अपने नाम कर लिया है।
16 Sep, 19 09:32 PM
4 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी रह गए हैं। दिल्ली ने इस वक्त 11 अंकों की बढ़त बना रखी है। दिल्ली 35, टाइटंस 24
16 Sep, 19 09:19 PM
टाइटंस ऑलआउट
मैच के 31वें मिनट टाइटंस ऑलआउट। दिल्ली ने यहां से 11 प्वाइंट्स की विशाल लीड अपने पास कर रखी है।
16 Sep, 19 09:18 PM
11 मिनट शेष
29वें मिनट दिल्ली के नवीन सुपर टैकल से बचे। दिल्ली ने इस वक्त 25-18 से लीड बना रखी है।
16 Sep, 19 09:05 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 15 में से 12 मैच जीतकर 64 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं टाइटंस ने 14 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 30 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है।
16 Sep, 19 09:00 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 18-15 से लीड बना रखी है।
16 Sep, 19 08:55 PM
टाइटंस ऑलआउट
दिल्ली ने मैच के 15वें मिनट टाइटंस को ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ दिल्ली ने 31-12 से लीड अपने नाम कर ली है।
16 Sep, 19 08:47 PM
टाइटंस के पास लीड
मैच के 7वें मिनट तक टाइटंस ने लीड अपने पक्ष में बना रखी है। इस वक्त दिल्ली 2 अंकों से पीछे है। दिल्ली 5, टाइटंस 7
16 Sep, 19 08:41 PM
मैच शुरू
मैच का पहला अंक टाइटंस ने अपने नाम किया है। पहले ही मिनट दिल्ली ने बोनस की कोशिश की, लेकिन खाता नहीं खुल सका। दिल्ली 0, टाइटंस 1
16 Sep, 19 08:30 PM
इन पर रहेंगी निगाहें
दिल्ली के नवीन कुमार 185, जबकि टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई 113 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से विशाल भारद्वाज 53 और दिल्ली की तरफ से रविंदर पहल 40 टैकल अंक जुटा चुके हैं। फैंस को इनसे खासा उम्मीदें होंगी।
16 Sep, 19 08:17 PM
तेलुगू टाइटंस:
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
16 Sep, 19 08:13 PM
दबंग दिल्ली की टीम में रेडर अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल और सुमित कुमार, जबकि डिफेंडर मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल और सोमबीर मौजूद हैं। इनके अलावा ऑलराउंडर्स में बलराम, मेराज शेख और विजय भी टीम को मजबूती देते हैं।