प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 90वें मैच में तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आमने-सामने रहीं, जिसमें हरियाणा ने 43-35 से जीत दर्ज की।
मैच का पहला अंक तीसरे मिनट आया। थलाइवाज के राहुल चौधरी ने डू ऑर डाई रेड में इस प्वाइंट को निकाला। हालांकि 13वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से हरियाणा ने पहले हाफ 16-14 से अपने पक्ष में रखा।
26वें मिनट मैच 21-21 की बराबरी पर आ चुका था, लेकिन हरियाणा ने तेजी से वापसी कर ली। 35वें मिनट थलाइवाज को एक बार फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा ने मैच अपने पक्ष में कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-हरियाणा स्टीलर्स:रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
तमिल थलाइवाज: रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
14 Sep, 19 09:45 PM
हरियाणा ने जीता मैच
हरियाणा ने ये मैच 43-35 से अपने नाम कर ली है। ये इस टीम की सीजन में 10वीं जीत रही।
14 Sep, 19 09:33 PM
थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 35वें मिनट थलाइवाज ऑलआउट। यहां से हरियाणा ने लीड को कुछ हद तक मजबूत किया है। थलाइवाज 29, हरियाणा 34
14 Sep, 19 09:27 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
तमिल थलाइवाज के लिए यह सीजन काफी मुश्किल भरा रहा है और टीम अब तक 15 में से 10 मैच हार चुकी है, जबकि दो मैच टाई हुए हैं। तमिल की टीम सिर्फ तीन मैच जीत पाई है और 27 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। वहीं हरियाणा ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम 14 में से 9 मैच जीते हैं। हरियाणा की टीम 49 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
14 Sep, 19 09:25 PM
विकास कंडोला का सुपर-10
विकास कंडोला का 7वां सुपर-10 मैच के 30वें मिनट में पूरा। हरियाणा ने फिलहाल मैच में 27-22 से लीड बना रखी है।
14 Sep, 19 09:21 PM
बराबरी पर मैच
14 मिनट शेष रह गए हैं। फिलहाल दोनों टीमें 21-21 की बराबरी पर हैं। मैच काफी रोमांचक हो गया है।
14 Sep, 19 09:07 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक हरियाणा ने 16-14 से लीड बना रखी है। राहुल चौधरी इस सीजन 100वां रेड प्वाइंट ले चुके हैं।
14 Sep, 19 09:01 PM
थलाइवाज ऑलआउट
मैच के 13वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। इस वक्त हरियाणा के पास 5 अंकों की लीड है। हरियाणा 13, थलाइवाज 8
14 Sep, 19 08:58 PM
हरियाणा ने बनाई लीड
मैच के 11वें मिनट तक हरियाणा ने मैच में 2 अंकों की लीड बना ली है। फिलहाल ये टीम 8-6 से आगे है।
14 Sep, 19 08:49 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हुआ है। पहला अंक तीसरे मिनट राहुल चौधरी ने निकाली। ये डू ऑर डाई रेड थी। हरियाणा 0, थलाइवाज 1
14 Sep, 19 08:37 PM
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
हरियाणा स्टीलर्स के विकास कंडोला ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 11 मैचों में 103 अंक हासिल किया है, जो इस मैच में अकेले तमिल थलाइवाज के लिए मुश्किल बन सकते हैं। वहीं तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी और अजय ठाकुर से उनके टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
14 Sep, 19 08:19 PM
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
14 Sep, 19 08:13 PM
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।ऑलराउंडर: टिन पोंचो।