प्रो कबड्डी लीग-2019 के 83वें मैच में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को 51-25 से करारी शिकस्त दी। पटना की इस जीत में प्रदीप नरवाल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 25 रेड में 26 प्वाइंट्स जुटाए। इसी के साथ प्रदीप प्रो कबड्डी इतिहास में 1 हजार रेड प्वाइंट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 1016 रेड प्वाइंट्स जुटा लिए हैं।
मैच के पहले 2 मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी, लेकिन तीसरे मिनट पटना ने लगातार तीन अंक लेकर लीड बना ली। थलाइवाज का खाता पांचवें मिनट खुल सका। मैच के 9वें मिनट तक थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से विशाल लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 18-13 से लीड अपने पक्ष में रखी।
मैच के 25वें मिनट पटना ने थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर अपनी मुकाबले में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली। प्रदीप नरवाल का शानदार खेल जारी रहा और 31वें मिनट तक उन्होंने थलाइवाज को तीसरी बार ऑलआउट दे दिया। जब मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय शेष था, तो थलाइवाज को चौथी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से जीत उससे कोसों दूर हो चुकी थी।
मैच का विश्लेषण करें, तो पटना ने रेड में 28-18 की लीड बनाए रखी। वहीं टैकल में भी ये टीम 14-6 से आगे रही। पटना ने थलाइवाज को कुल 4 बार ऑलआउट कर 8 अंक कमाए। वहीं अतिरिक्त में दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट हाथ लगे।
लगातार 6 हार के बाद पटना ने इस मुकाबले को अपने नाम किया है। इसी के साथ पटना 14 मैचों में 4 जीत के साथ 12वें, जबकि थलाइवाज 15 में से 10 मैच हारकर 11वें पायदान पर है।