प्रो कबड्डी लीग-2019 में 29 सितंबर को दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 18 में से 11 मैच जीतकर 60 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात ने 19 में से 11 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 44 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: हरियाणा के विकास कंडोला 143, जबकि गुजरात के रोहित गुलिया 111 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं गुजरात की ओर से सुनील कुमार 46 और हरियाणा की तरफ से सुनील 42 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच:हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
रेडर: अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर: अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर: पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।