प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (15 सितंबर) को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमें दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स ने जीत दर्ज की।
दिल्ली ने गुजरात को 4 प्वाइंट्स से हराया: आज का पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 34-30 से जीत दर्ज की। ये गुजरात की लगातार तीसरी हार रही।
मुकाबले के पहले हाफ तक दिल्ली ने 20-9 से लीड बनाए रखी। इस दौरान गुजरात को एक बार ऑलआउट का भी सामना करना पड़ा। पहले हाफ में दिल्ली की टीम पूरी तरह से हावी रही।
दूसरे हाफ के पहले ही मिनट गुजरात को दोबारा ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से दिल्ली की लीड़ काफी मजबूत हो चुकी थी। हालांकि 26वें मिनट गुजरात ने वापसी करते हुए दिल्ली को ऑलआउट कर उनकी लीड को कम कर दिया, लेकिन मैच को अपने पक्ष में ना कर सका।
पटना की दमदार जीत: आज का दूसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने 55-33 से जीत दर्ज की। मैच के चौथे मिनट पुणे के पंकज मोहिते ने सुपर रेड लगाकर टीम को 7-3 से लीड में ला दिया था, लेकिन पुणे की टीम अपने होम मैट पर 10वें मिनट ऑलआउट हो गई और पटना ने लीड अपने पक्ष में कर ली। प्रदीप नरवाल ने इस दौरान सीजन का दसवां सुपर-10 पूरा किया। 20वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी थी।
32वें और 38वें मिनट पुणे को फिर से ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से पटना ने मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। पटना के नीरज इस सीजन के एक मैच में सर्वाधिक टैकल (11) जुटाने वाले नंबर-1 डिफेंडर बन चुके हैं।
15 Sep, 19 09:40 PM
पटना ने जीता मैच
पटना ने ये मुकाबला 55-33 से अपने नाम कर लिया है।
15 Sep, 19 09:37 PM
पुणे ऑलआउट
38वें मिनट पुणे को एक और ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से पटना की जीत पक्की हो चुकी है। पटना 52, पुणे 32
15 Sep, 19 09:29 PM
पटना लगातार तीसरी जीत की ओर
मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी। पटना की टीम लगातार तीसरी जीत की ओर। इस वक्त पटना 43-29 से लीड में है।
15 Sep, 19 09:22 PM
पुणे एक बार फिर ऑलआउट
पुणे की टीम मैच के 32वें मिनट एक बार फिर से ऑलआउट। नीरज कुमार 9 टैकल प्वाइंट ले चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड है। पुणे 25, पटना 39
15 Sep, 19 09:15 PM
15 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 15 मिनट बाकी रह गए हैं। पटना ने इस वक्त 30-21 से लीड बना रखी है। पटना के डिफेंस में नीरज शानदार खेल दिखा रहे हैं।
15 Sep, 19 09:10 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो पटना 15 में से 5 मैच जीतकर 30 प्वाइंट्स के साथ 9वें, जबकि पुणे ने 15 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 34 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है।
15 Sep, 19 09:02 PM
पुणे ऑलआउट, पहला हाफ समाप्त
20वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने 27-17 से लीड बना रखी है।
15 Sep, 19 09:00 PM
प्रदीप नरवाल का 10वां सुपर-10
मैच के 18 मिनट तक पटना ने 21-15 से लीड बना ली है। प्रदीप नरवाल का सुपर-10 पूरा किया। इस सीजन प्रदीप का 10वां सुपर-10 है।
15 Sep, 19 08:49 PM
पुणे ऑलआउट
पुणे की टीम अपने होम मैट पर 10वें मिनट ऑलआउट। पटना के पास इस वक्त 14-9 से लीड है। पटना ने पिछलेे 5 मिनट में 11 प्वाइंट्स जुटा लिए हैं।
15 Sep, 19 08:44 PM
पंकज मोहिते की सुपर रेड
मैच के चौथे मिनट पुणे के पंकज मोहिते ने सुपर रेड लगाकर टीम को 7-3 से लीड में ला दिया है। अगली रेड में प्रदीप नरवाल ने पंकज को आउट किया।
15 Sep, 19 08:41 PM
दूसरा मैच शुरू
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मैच के पहले डेढ़ मिनट में पुणे के पास 2-1 से लीड है।
15 Sep, 19 08:35 PM
प्रदीप नरवाल के इस सीजन 172 रेड प्वाइंट्स
पटना के प्रदीप नरवाल 172, जबकि पुणे के मंजीत 75 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं पटना की ओर से नीरज कुमार 35 और पुणे की तरफ से सुरजीत सिंह 39 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
15 Sep, 19 08:34 PM
पुणे और पटना के बीच आज का दूसरा मैच
आज का दूसरा मुकाबला पुणेरी पल्टन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाना है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो पटना 15 में से 5 मैच जीतकर 30 प्वाइंट्स के साथ 9वें, जबकि पुणे ने 15 में से 8 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 34 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है।
15 Sep, 19 08:31 PM
दिल्ली ने जीता मैच
दिल्ली ने इस मुकाबले को 34-30 से अपने नाम कर लिया है। दिल्ली प्लेऑफ के लिए अपनी जगह लगभग तय कर चुकी है।
15 Sep, 19 08:26 PM
नवीन का सुपर-10
नवीन ने लगातार 13वां सुपर-10 पूरा कर लिया है। पीकेएल के इतिहास में अब तक ऐसा पहले कभी ना हुआ था। मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी। दिल्ली 31, गुजरात 27
15 Sep, 19 08:18 PM
4 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 4 मिनट बाकी रह गए हैं। पिलहाल दिल्ली के पास इस वक्त 3 अंक की लीड है। दिल्ली 29, गुजरात 26
15 Sep, 19 08:09 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली 14 में से 11 मैच जीतकर 59 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं गुजरात ने 15 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 34 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है।
15 Sep, 19 08:05 PM
दिल्ली ऑल आउट
गुजरात ने मैच के 26वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट कर मैच में वापसी कर ली है। दिल्ली की मजबूत लीड अब 5 प्वाइंट्स के फासले पर आ गई है। दिल्ली 24, गुजरात 19
15 Sep, 19 08:01 PM
तेज रेड कर रही दिल्ली
दिल्ली की टीम जल्दी-जल्दी अपनी रेड समाप्त कर रही है। गुजरात मैच के 24वें मिनट तक 11 अंकों से पिछड़ रहा है। दिल्ली 24, गुजरात 13
15 Sep, 19 07:58 PM
पहले हाफ की समाप्ति
मैच के 21वें मिनट तक गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट होना पड़ा। दिल्ली इस वक्त 23-9 से मजबूत लीड में है।