लाइव न्यूज़ :

कोरोना महामारी के बीच नए साल 2021 में अपना करियर बदलने की सोच रहे हैं? अपनाएं ये 5 टिप्स

By विनीत कुमार | Updated: January 20, 2021 12:29 IST

कोरोना महामारी के दौर ने दुनिया में काफी कुछ बदल दिया। इस बीमारी ने लाखों लोगों की जान ली तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ा। ऐसे में नए साल में अगर आप अपनी नौकरी या करियर को बदलने की सोच रहे हैं तो ये टिप्स जरूर अपनाएं।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी के बीच नई नौकरी तलाश रहे हैं या करियर में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तो नए सिरे से करें तैयारी आप किस क्षेत्र को अपनाना चाहते हैं, इस बारे में बेहतर रिसर्च करें और रिज्यूमे को भी उसी हिसाब से तैयार करें आज के दौर में नेटवर्किंग और संवाद की कला भी जरूरी, बेहतर तरीके से रखें अपनी बात, हमेशा अपनी स्किल को निखारते रहें

कोरोना महामारी ने दुनिया भर के लाखों लोगों को रोजगार और वित्तीय स्तर पर भी प्रभावित किया है। दुनिया के कई देशों में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई। कई लोगों की सैलरी में कटौती हुई तो व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हुए। अमेरिका जैसा महाशक्ति भी इससे अछूता नहीं रहा। 

एक आंकड़े के अनुसार दिसंबर की शुरुआत तक अमेरिका में करीब 2 करोड़ लोग किसी तरह के बेरोजगारी भत्ते सरकार से हासिल कर रहे थे। वहीं, इस हालात के बीच कई लोगों ने अपनी नौकरी और फील्ड भी बदली। ऐसे में हम आपको कुछ सलाह देने जा रहे हैं नए साल में एक सफल करियर और नए काम की शुरुआत से पहले किन-किन बातों का आपको ख्याल रखना चाहिए।

आप क्या चाहते हैं, इसे लेकर स्थिति साफ रखें

हर वैकेंसी को देखते ही उसके लिए अपना रिज्यूमे भेजने से पहले ये जरूर विचार करें कि आप आखिर क्या चाहते हैं। आपको ये भी सोचना चाहिए कि अपने करियर में आपको क्या नहीं चाहिए, या किस तरह के काम आप नहीं करना चाहते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आप एक लिस्ट बना लें जिसमें किन-किन कामों में आपकी दिलचस्पी है, किस तरह का काम का वातावरण चाहिए और कैसी टीम चाहिए, इसका लेखा जोखा रख लें। कंपनी और उसके काम के बारे में भी पता करना चाहिए। इससे आप भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं।

अपने रिज्यूमे को भी नई नौकरी के हिसाब से तैयार करें

नई नौकरी खोजने से पहले हम अक्सर अपना रिज्यूमे अपडेट करते हैं। हालांकि, इसे अपडेट करते समय इसे ध्यान रखना जरूरी है कि आप किस क्षेत्र के लिए उसे भेज रहे हैं। साथ ही आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ये अपडेट जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी वित्तीय संस्था में प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करते थे और अब आपका लक्ष्य टेक में प्रोडक्ट मैनेजर बनने का है तो आपके रिज्यूमे से ये बात झलकनी चाहिए। 

इसके लिए बेहतर होगा कि आप टेक कंपनियों को लेकर थोड़ी रिसर्च करें और वैसी शब्दावली सहित उस काम से संबंधित आपमें क्या गुण या क्षमता है, उसका जिक्र करें। इससे मौके आपके लिए बढ़ेंगे।

नई नौकरी के लिए जिस तरह की ट्रेनिंग या शिक्षा चाहिए, उसे समझे

रिसर्च और रिज्यूमो को उस हिसाब से अपडेट करने के अलावा ये भी जरूरी है कि आप अपने नए फील्ड की जरूरतों को समझें। इसके लिए जरूरी है कि खुद से ईमानदारी से संवाद करें और अगर अतिरिक्त ट्रेनिंग की जरूरत हो तो उसे हासिल करें। आज के दौर में कई कंपनियां हैं जो ऑनलाइन कोर्स भी चलाती हैं। इससे आप ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट वगैरह भी हासिल कर सकते हैं। 

अच्छा संवाद और योग्यता

आप जब अपना करियर बदलने की सोच रहे हैं तो ये भी सामने वाले को समझाना जरूरी है कि आप वो इंडस्ट्री क्यों छोड़ रहे हैं। ये आपके अच्छे संवाद के तरीके से संभव है। क्रिएटिव सोच, समस्याओं से निपटने की क्षमता और अपनी योग्यता की पहचान जरूरी है।

आज के दौर में हर काम में बेहतर संवाद की कला बहुत जरूरी है। इसलिए इस पर और काम करें और सामने वाले को साबित करने की कोशिश करें कि क्यों आप अमूक बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

नेटवर्क या बेहतर संपर्क भी जरूरी

इस महामारी के दौर में नेटवर्ग या दूसरे शब्दों में कह लीजिए कि एक-दूसरे से संपर्क बहुत जरूरी है। आज के दौर में ऑनलाइन नेटवर्किंग भी बहुत जरूरी है। लिंक्डइन जैसे माध्यम इसमें कारगर साबित हो सकते हैं। लोगों से बात करें और अपने आत्मविश्वास को कायम रखें।

टॅग्स :नौकरीन्यू ईयर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

कारोबारखास सॉफ्टवेयर से कर्मचारी पर नजर रख रहा Cognizant, 5 मिनट भी 'कामचोरी' किए तो...

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ