UPTET 2019: 3 घंटे में ही भर गए साढ़े तीन हजार फॉर्म, जानें ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 3, 2019 13:55 IST2019-11-03T13:44:56+5:302019-11-03T13:55:04+5:30

यूपी टीईटी 2019 के ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों के मोबाइल फोन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और ई-मेल पर ओटीपी भेजा जा रहा है। ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आने में 15 मिनट तक का समय लग सकता है। 

UPTET 2019: More than 3 thousand Applications forms filled in few hours, Apply on updeled.gov.in | UPTET 2019: 3 घंटे में ही भर गए साढ़े तीन हजार फॉर्म, जानें ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि

updeled.gov.in वेबसाइट से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsशुक्रवार (1 नवंबर) को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019) के लिए कुछ ही घंटों में ऑनलाइन आवेदनों की बाढ़ आ गई। शुक्रवार (1 नवंबर) को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे से शाम छह बजे के बीच ही 3426 उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया। बता दें कि यूपी टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से कर सकते हैं। यूपी टीईटी 2019 के परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार यूपी टीईटी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। 

यूपी टीईटी 2019 के ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों के मोबाइल फोन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और ई-मेल पर ओटीपी भेजा जा रहा है। ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड आने में 15 मिनट तक का समय लग सकता है। 

UPTET 2019: तीन स्टेप में करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण करना होगा। इसके लिए updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें । इसके बाद एक आवेदन संख्या मिलेगी। इस आवेदन संख्या का इस्तेमाल भविष्य के संदर्भ के लिए किया जाएगा। लॉगिन के लिए सिस्टम जनरेटेड आवेदन संख्या और ओटीपी का इस्तेमाल होगा। 

स्टेप 2
मोबाइल पर मिली आवेदन संख्या और ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को आवेदन, मोबाइल और ईमेल के सत्यापन के लिए इस्तेमाल करना होगा। एक बार सत्यापन होने पर आवेदन में कोई भी विवरण बदला नहीं जा सकेगा। 

स्टेप 3

आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है। 

स्टेप 4
ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार फोटो पर हस्ताक्षर कर स्कैन जरूर करें। हस्ताक्षर वाली फोटो ही अपलोड होगी। फोटो जेपीईजी होनी चाहिए और उनका आकार 10 से 50 KB के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर आकार भी ध्यान रखना है जोकि 5  से 20 KB के बीच चलेगा। 

यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी। 21 नवंबर तक शुल्क जमा की सकेगी। 22 नवंबर का प्रिंट आउट लिया जा सकता है। 

ध्यान रहे कि इस बार एक बार ऑनलाइन आवेदन होने पर उसमें संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।

Web Title: UPTET 2019: More than 3 thousand Applications forms filled in few hours, Apply on updeled.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे