उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) ने साल 2017 में आयोजित मेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 18 जून 2018 से 7 जुलाई 2018 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें 12,295 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मालूम हो कि पीसीएस 2017 का प्री 24 सितंबर 2017 को प्रदेश के 21 जिलों में बने 982 केंद्रों पर हुआ था। प्री के लिए कुल 4,55,297 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2,46,654 परीक्षा में बैठे थे। 19 जनवरी 2018 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। प्री में सफल 12,295 अभ्यर्थी 18 जून से 7 जुलाई 2018 तक प्रयागराज और लखनऊ में हुई मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे।
बता दें इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख आयोजन ने 16 सितंबर रखी है। इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंतिम रिजल्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।