नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में वैकेंसी निकली है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सहायक लेखाकर (Assistant Accountant) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यूपीपीसीएल (UPPCL) के विद्युत सेवा आयोग ने 33 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवदेन 9 सितंबर से शुरू किए गए हैं और आखिरी तिथी 29 सितंबर है। आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं। इन पदों पर वही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं।
33 वैकेंसी में से 21 पद अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए हैं और 11 पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इसमें एक पद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है। इन पदों के लिए सैलरी 29,800 रुपये से 94,300 रुपये के बीच है।
आवेदन शुल्क
एससी या एसटी के लिए आवेदन शुल्क (फॉर्म फीस) 700 रुपये है। ओबीसी नॉन क्लीमीलेयर के लिए 1000 रुपये और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 10 रुपये फीस रखी गई है।
क्या है योग्यताइन पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डीम्य यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
आयु सीमाइन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है।( 01.07.2020 तक)
चयन प्रक्रिया
इम पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर ही चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को www.uppcl.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उसमें परीक्षा संबंधी जानकारी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप www.uppcl.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा (CBT) का अक्टूबर के चौथे सप्ताह में हो सकता है।