नई दिल्ली, 25 सितंबर: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए कर्मचारी चयन आयोग खुशखबरी लेकर आया है। भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के अलग-अलग पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए एसएससी ने विज्ञापन जारी कर दिया है। एसएससी कार्मिक, लोक शिकायत एंव पेंशन मामलों के मंत्रालय से यह विज्ञापन जारी करके बताया है कि इस भर्ती में कुल 1136 पदों पर भर्तियां होनी है।
एनडीटीवी के मुताबिक आयोग के उत्तरी क्षेत्र में पदों की 36 श्रेणियों में 299 रिक्तियां हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर जाकर संबंधिति जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक आवेदक एक से अधिक क्षेत्रों में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकता है।
ऐसे होगा चयन
इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कम्प्यूटर यानी ऑनलाइन के रूप में आयोजित की जाएगी। जैसा कि पदों एवं रिक्तियों, पात्रता की शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़े सभी जानकारी भी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।