मुंबई: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 147 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। सेबी केंद्र सरकार के अधीन आता है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के पास केंद्र सरकार के साथ काम करने का ये सुनहरा मौका है। सेबी ने ऑफिसर ग्रेड - ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर नौकरियां निकाली हैं।
पदों का विवरण
जेनरल स्ट्रीम - 80 पदलीगल - 34 पदइनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 22 पदइंजीनियरिंग सिविल - 1 पदइंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) - 4 पदरिसर्च - 5 पदऑफिशियल लैंग्वेज - 1 पदकुल कितने पदों पर होंगी नियुक्तियां - 147
आवेदन की तिथि
कोरोना वायरस के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 30 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 31 मई 2020 कर दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को भी 1000 रुपए देने होंगे।
आयु सीमा
सेबी में ऑफिसर ग्रेड - ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पद पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 तक की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
सेबी इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में करेगा। पहले चरण में एक ऑनलाइन स्क्रीनिंग एग्जाम का होगा। इसमें 100 - 100 अंकों के दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण यानी फेज 2 में भी इसी तरह दो पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी। दोनों 100 - 100 अंकों के पेपर्स होंगे। दोनों में सफल होने के बाद उम्मीदवार को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा। तीनों चरणों में सफल होने वाले को संबंधित पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यताएं
सेबी ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। सीधे ऑनलाइन एप्लीकेशन पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।