आरआरसी (RRC)ग्रुप-डी में 1,03,769 भर्तियां के लिये आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2019 हैं। अगर पिछले साल की बात की जायें तो ग्रुप डी में करीब 63,000 भर्तियां रेलवे द्वारा निकाली गयी थी। इस साल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी ) पूरी भर्ती का संचालन कर रही हैं जबकि पिछले साल रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी की भर्तियों का संचालन किया था।
जानिये ग्रुप डी की कुछ खास बातें (Here the vacancy details)
1. आरआरसी (RRC) ग्रुप डी में 18 साल से 33 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों में एससी/एसटी (SC/ST) कैटेगरी के लिये 5 वर्ष और ओबीसी के लिये 3 वर्ष की छूट दी गयी है। ओबीसी (OBC) कैटेगरी के आवेदक का जन्म 02.07.1983 से पहले, एससी/एसटी(SC/ST) कैटेगरी के आवेदक का जन्म 02.07.1981 से पहले और 01.07.2001 के बाद नहीं होनी चाहिये। वहीं, जनरल (GEN) कैटेगरी के आवेदक का जन्म 02.07.1986 से पहले और 01.07.2001 के बाद नहीं होनी चाहिये।
2.आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई मांगी गयी है। इन योग्यता के आधार पर ही आवेदक का चयन किया जायेगा। 3. आरआरसी(RRC) ग्रुप डी की भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 दी गयी है। एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की लास्ट डेट 18 अप्रैल दी गयी हैं। अगर आप Net Banking/debit card/UPI/Credit card से फीस जमा कराना चाहते है तो उसकी अंतिम तिथि 23 अप्रैल दी गयी हैं। वहीं एप्लीकेशन जमा कराने की लास्ट डेट 26 अप्रैल है।
4. इन पदों पर निकली है भर्तियां
6. यहां देखे किन-किन पदों पर निकली है कितनी वैकेंसी
7. आवेदक को 500 रुपये शुल्क देना होगा। मगर 400 रुपये अभिभावक को फर्स्ट स्टेज यानि सीबीटी परीक्षा के वक्त वापस कर दिया जायेगा। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला,अल्पसंख्यक और अन्य पिछडें वर्गो से 250 रुपये आवेदन शुल्क लिया जायेगा। हालांकि सीबीटी परीक्षा के वक्त 250 रुपये आवेदक को रिफंड कर दिये जायेंगे।
8.अगर चयन की बात की जाये तो उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंम्पयूटर बेस्ड टेस्ट) के आधार पर किया जायेगा। उसके बाद सीबीटी टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षतापरीक्षा (पीईटी) के लिये बुलाया जायेगा।
9.ग्रुप डी में सीबीटी (COMPUTER BASED TEST) की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जायेगी जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिये एक तिहाई अंक काट लियS जायेंगे।