रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गैर तकनीकी श्रेणी (NTPC) 2019 के लिए आवेदन मंगाये हैं। रेलवे ने विभिन्न कटेगरी में कुल 130000 पदों के लिए नोटिफिकेशन दे दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 मार्च से शुरु हो गयी है और इसकी अंतिम तारीख 31मार्च है। हालांकि, बैक चालान और फॉर्म के ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल, 2019 रखी गई है।
इस पोस्ट के लिए आवेदक (ग्रेजुएट/अंडरग्रेजुएट) को गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) जैसे: जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंटस क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनों क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंटस असिस्टेंट सह टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर और भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन और प्रोडेक्शन युनिट में कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर आदि पदों के लिए योग्य होना चाहिए।
| RRB NTPC-2019 परीक्षा | मुख्य तारीखें |
| ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 1मार्च 2019 |
| रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख | 31मार्च 2019 |
| परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख | 5 अप्रैल |
| एप्लीकेशन फी के पेमेंट की आखिरी तिथि (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) | 5 अप्रैल (दोपहर 3 बजे तक) |
| पोस्ट ऑफिस चालान | 5 अप्रैल (दोपहर 3 बजे तक) |
| प्रथम स्टेज (CBT) कम्प्यूटर आधारित टेस्ट: | संभावित तारीख जून से सितम्बर 2019 के बीच |
आवेदन कैसे करें:
आप ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर ‘NTPC, Para-Medical, Level-1 and MI Posts’ पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें। इसके बाद स्कैन किया हुआ फोटो और अपने हस्ताक्षर अपलोड करें। ऑनलाइन आवेदन जमा करने और शुल्क अदा करने के बाद भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
RRB NTPC 2019 एग्जा़म पैटर्न और भर्ती प्रकिया
इस परीक्षा में कम्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के दो चरण होंगे। इसके बाद स्किल टेस्ट भी होना है। स्किल टेस्ट के तहत टाइपिंग स्किल टेस्ट, कम्प्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ मेडिकल जांच होगी। इस प्रक्रिया के बाद मेरीट के आधार पर भर्ती होगी। ज्यादा विस्तृत जानकारी आप www.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी हासिल कर सकते हैं।