भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी (NTPC) एग्जाम की तारीख की घोषणा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में इसकी घोषणा हो सकती है। हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक रूप से अभी तक एग्जाम तारीख की घोषणा नहीं की है।
वहीं, बताया जा रहा है कि 20 से 25 अक्टूबर तक एग्जाम डेट का ऐलान हो सकता है। परीक्षा की तिथि का ऐलान होने के बाद उम्मीदवार रिजनल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की तारीख और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए देशभर से लगभग 1.26 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
एग्जाम की तारीख के बाद जारी होगा NTPC का एडमिट कार्ड
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी की तारीख के ऐलान के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यह एडमिट कार्ड आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मदिन दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं।