Indian Railway: रात के एक बजे ट्रेन में नहीं थी पुलिस, शराबियों ने मचाया हुड़दंग, टोकने पर बोले, बच्चों को मार दूंगा, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: November 20, 2023 11:53 AM2023-11-20T11:53:31+5:302023-11-20T11:59:06+5:30

Social Media: ट्रेन में शराब पीना वर्जित है। अगर शराब पीते हुए पाए गए तो जुर्माना के साथ जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी ट्रेन में चोरी छिपे लोग शराब का सेवन करते हैं। जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला एक महिला के द्वारा प्रकाश में आया है। जहां कुछ शराबियों के बीच एक महिला फंस गई। महिला ने जब शिकायत करने की बात कही तो शराबियों ने कहा कि बच्चों को मार दूंगा।

social media gaytri bishnoi share video on twitter women ARE NOT SAFE IN INDIAN RAILWAY | Indian Railway: रात के एक बजे ट्रेन में नहीं थी पुलिस, शराबियों ने मचाया हुड़दंग, टोकने पर बोले, बच्चों को मार दूंगा, देखें वीडियो

photo credit twitter

Highlightsगायत्री बिश्नोई ने वीडियो पोस्ट कर रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा पर उठाए सवाल वीडियो पर लोगों के आए कमेंट, लोगों ने कहा रेल मंत्री कुछ करिएसेकंड एसी की बोगी में सफर कर रही थी गायत्री बिश्नोई

Social Media: ट्रेन में शराब पीना वर्जित है। अगर शराब पीते हुए पाए गए तो जुर्माना के साथ जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी ट्रेन में चोरी छिपे लोग शराब का सेवन करते हैं। जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला एक महिला के द्वारा प्रकाश में आया है। जहां कुछ शराबियों के बीच एक महिला फंस गई। महिला ने जब शिकायत करने की बात कही तो शराबियों ने कहा कि बच्चों को मार दूंगा।

दरअसल, गायत्री बिश्नोई नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर करीब दो मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गायत्री ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में महिला ही नहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है। गायत्री ने अपने वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ रेलवे के सभी एक्ट हैंडल को टैग किया। गायत्री के वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोगों के लगातार वीडियो पर कमेंट आ रहे हैं।

वीडियो में क्या कह रही हैं गायत्री

वीडियो में गायत्री ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर रहे हैं और गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है। जब मैंने शिकायत करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है।

यहां कोई भी पुलिस का जवान मौके पर मौजूद नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि टीटी द्वारा शिकायत करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है । इसी बीच बदमाश मुझे धमकियां दे रहे होते हैं।

गायत्री ने कहा कि बदमाशों ने कहा कि, जिसने भी शिकायत की हैं उनके बच्चों को मार देंगे। गायत्री ने कहा कि यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता।

Web Title: social media gaytri bishnoi share video on twitter women ARE NOT SAFE IN INDIAN RAILWAY

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे