Indian Railway: रात के एक बजे ट्रेन में नहीं थी पुलिस, शराबियों ने मचाया हुड़दंग, टोकने पर बोले, बच्चों को मार दूंगा, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Published: November 20, 2023 11:53 AM2023-11-20T11:53:31+5:302023-11-20T11:59:06+5:30
Social Media: ट्रेन में शराब पीना वर्जित है। अगर शराब पीते हुए पाए गए तो जुर्माना के साथ जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी ट्रेन में चोरी छिपे लोग शराब का सेवन करते हैं। जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला एक महिला के द्वारा प्रकाश में आया है। जहां कुछ शराबियों के बीच एक महिला फंस गई। महिला ने जब शिकायत करने की बात कही तो शराबियों ने कहा कि बच्चों को मार दूंगा।
Social Media: ट्रेन में शराब पीना वर्जित है। अगर शराब पीते हुए पाए गए तो जुर्माना के साथ जेल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी ट्रेन में चोरी छिपे लोग शराब का सेवन करते हैं। जिससे दूसरे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला एक महिला के द्वारा प्रकाश में आया है। जहां कुछ शराबियों के बीच एक महिला फंस गई। महिला ने जब शिकायत करने की बात कही तो शराबियों ने कहा कि बच्चों को मार दूंगा।
केवल महिला ही नहीं कोई भी यात्री @IRCTCofficial में सुरक्षित नहीं है। बड़ी हैरानी की बात है, रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर, गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है, मैंने complain करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ… pic.twitter.com/IigOfczYiB
— Gayatri bishnoi (गायत्री बिशनोई)🇮🇳 (@GayatriBishnoi_) November 19, 2023
दरअसल, गायत्री बिश्नोई नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर करीब दो मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गायत्री ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेन में महिला ही नहीं कोई भी सुरक्षित नहीं है। गायत्री ने अपने वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री के साथ रेलवे के सभी एक्ट हैंडल को टैग किया। गायत्री के वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोगों के लगातार वीडियो पर कमेंट आ रहे हैं।
वीडियो में क्या कह रही हैं गायत्री
रेलमंत्री @AshwiniVaishnaw जी तत्काल कठोर कार्यवाही की जाय।
— Surya Bhan Dwivedi (@suryabhanmedia) November 20, 2023
वीडियो में गायत्री ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि रात को 1 बजे ट्रेन में कुछ बदमाश खुलेआम नशे का सेवन कर रहे हैं और गंदी गालियों से यात्रियों को परेशान कर रहे है। जब मैंने शिकायत करने की कोशिश करी तो पाया की पूरी ट्रेन में एक भी आरपीएफ़ / जेआरपीएफ तैनात नहीं है।
वीडियो में तो कुछ ऐसा नहीं दिख रहा कि आपको कोई कुछ कह रहा है, बल्कि आपसे ही सब आतंकित दिख रहे हैं !
— Rudra Vikram Singh (@Irudravs) November 20, 2023
रात में 1 बजे आप ट्रेन में हो हल्ला कर रही हैं, बाक़ी यात्री जो सो रहे होंगे उनके बारे में आपने सोचा ?
यहां कोई भी पुलिस का जवान मौके पर मौजूद नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि टीटी द्वारा शिकायत करने पर 1 घंटे बाद पुलिस आती है । इसी बीच बदमाश मुझे धमकियां दे रहे होते हैं।
गहलोत जी के राज में न्याय माँगना बेमानी है। राजस्थान की क़ानून व्यवस्था ख़त्म है। रेलवे सेंट्रल की है तो मोदी जी ने गुंडे पाल रखे है। और जनता को बेवक़ूफ़ बनाते है की हिन्दू ख़तरे में है।जबकि पूरी जानता ही इनके गुंडों के कारण ख़तरे में है।
— AAP RR Meena (@aaprrmeena) November 19, 2023
गायत्री ने कहा कि बदमाशों ने कहा कि, जिसने भी शिकायत की हैं उनके बच्चों को मार देंगे। गायत्री ने कहा कि यदि इस 1 घंटे के दौरान कोई दुर्घटना घट जाती तो उसका ज़िम्मेदार कौन होता।
@AshwiniVaishnaw जी पूरा देश यूपी में हुई उस क्रूर घटना को भुला नहीं है जब एक महिला पुलिस लड़की अपनी अयोध्या ड्यूटी के लिए निकली थी वो ट्रैन में वस्त्रहीन पूरी खून से लतपथ मिली थी।
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) November 20, 2023
फिर भी ट्रैन में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी व्यवस्था नहीं आखिर फिर इतना किराया क्यों लेते है जब…