नई दिल्ली, 22 सितंबर:रेलवे भर्ती बोर्ड देशभर में ग्रुप-डी की 63 हजार भर्तियों के लिए एग्जाम आयोजित करा रहा है। यह एग्जाम अलग-अलग तारीखों में आयोजित हो रहे हैं। रेलवे में ग्रुप डी के लिए 17 सितंबर से एग्जाम शुरू की गई थीं। परीक्षा की निर्धारित तारीख के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे हैं। बता दें कि एग्जाम में परीक्षार्थियों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जा रहा।
आगामी होने वाले रेलवे ग्रुप-डी का एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को बता दें कि ग्रुप-डी एएलपी व टेक्नीशियन सीबीटी की अपेक्षा आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी में GK के ज्यादा सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में उन उम्मीदवारों के लिए यहां कुछ प्रश्न दिए जा रहे हैं जो ग्रुप डी के एग्जाम में पूछे गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि अगर आपका एग्जाम सेंटर किसी दूसरे राज्य या शहर में गया है तो वहां के बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें। क्योंकि एग्जाम में राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। एक उदाहरण के तौर पर मणिपुर में आयोजित होने वाले ग्रुप जी एग्जाम में पूछा गया कि -
प्रश्न- मणिपुर के मुख्यमंत्री की पार्टी का नाम क्या है?उत्तर- एन बीरेन सिंहप्रश्न - आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ का नाम क्या है?उत्तर- चंदा कोचरप्रश्न - हाल ही में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की एक महिला मुख्य न्यायाधीश बनी हैं। उनका नाम क्या है?उत्तर - गीता मित्तल है। अगस्त, 2018 में न्यायमूर्ति गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। राज्य के उच्च न्यायालय की अध्यक्षता करने वाली वह पहली महिला न्यायाधीश बनीं।प्रश्न - पहले साउथ एशियन गेम्स किस वर्ष शुरू हुए थे? उत्तर- 1984, पहली बार यह गेम्स नेपाल के काठमांडू में हुए थे। प्रश्न - दुधवा नेशनल पार्क कहां है?उत्तर- उत्तर प्रदेशप्रश्न- पुस्तक माई एक्सपेरिमेंट विद ट्रूथ के लेखक कौन थे?उत्तर-मोहनदास करमचंद गांधी- योग दर्शन के संस्थापक कौन थे?उत्तर- पतंजलिप्रश्न - वायुमंडल की कौन सी परत बड़े जेट विमानों के लिए आदर्श उड़ान परिस्थितियों के हालात प्रदान करती है।उत्तर- स्ट्रेटोस्फीअरप्रश्न- प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?उत्तर- आत्माराम पाण्डुरंग