नई दिल्ली, 14 सितंबर:रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Group D Exam 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आरआरबी ने यह एडमिट कार्ड 17 सितंबर को आयोजित होने वाले एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी किया है। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आरआरबी पहले ही एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि 17 सितंबर को आयोजित होने वाले ग्रुप डी के एग्जाम के एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी होगा।
रेलवे बोर्ड ग्रुप डी के करीब 63000 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी। यानि 17 सितंबर को जिन उम्मीदवारों की परीक्षा होगी उनका एडमिट कार्ड जारी हुआ है।
इसके अलावा उम्मीदवारों को बता दें कि प्रैक्टिस करने के लिए मॉक लिंक 10 सितंबर को जारी होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप देख सकेंगे कि RRB Group CBT परीक्षा का स्वरूप कैसा होगा। मालूम हो कि एग्जाम कम्यूटर बेस्ड होगा। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं।
यूं करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। - इसके बाद यहां RRB Group D Admit Card 2018 for hold exam 17 september के लिंक पर क्लिक करें। - यहां से पूछी गई डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।- कुछ देर बाद एडमिट कार्ड आपके होमस्क्रीन पर होगा। - यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। - इसका प्रिंट आउट ले लें ताकि एग्जाम सेंटर में आपको मदद ले सकते हैं।