राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (RPSC SI result 2019) के रिजल्ट जारी कर दिया हैं। उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ उम्मीदवार अपने कट ऑफ मार्क्स भी चेक कर सकते हैं।
बता दें कि RPSC ने सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पोस्ट के लिए संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 7 अक्टूबर 2018 को किया था। राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में लगी गई थी।
इस परीक्षा में 11346 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। राजस्थान आरपीएससी सब-इंस्पेक्टर चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. हालांकि आयोग ने फिजिकल एग्जाम की डेट अभी जारी नहीं किया है।