एमबीए उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भर्तियां निकाली है। राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भंडार प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rcaudaipur.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल,राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भंडार प्रबंधक के लिए कुल 42 पदों पर नियुक्तियां करेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rcaudaipur.net पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां-
पदों की संख्या- 42 पदपद का नाम- भंडार प्रबंधकशैक्षणिक योग्यता- - उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एग्रीकल्चर से स्नातक होना चाहिए। - उम्मीदवार एमबीए डिग्री या मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा - उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया:इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो घंटे की तक होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
यहां से करें आवेदन
- उम्मीदवारों वेबसाइट (www.rcaudaipur.net) पर जाएं। - यहां डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। - होमपेज पर विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। - अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।