Sarkari Naukri 2020: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे ने डॉक्टर और पैरा मेडकिल स्टाफ के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

By मनाली रस्तोगी | Published: April 4, 2020 01:13 PM2020-04-04T13:13:20+5:302020-04-04T13:15:04+5:30

Railway Recruitment: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर और पैरा मेडकिल स्टाफ के 78 पदों पर रेलवे ने आवेदन मंगाए हैं, जिनपर सीधा इंटरव्यू से सेलेक्शन होगा। यहां जानिए पूरी डिटेल।

Railway Recruitment: Railways vacancies for the posts of Doctor and Para Medical Staff, to be selected through direct interview | Sarkari Naukri 2020: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे ने डॉक्टर और पैरा मेडकिल स्टाफ के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

(फाइल फोटो)

Highlightsडॉक्टर और पैरा मेडकिल स्टाफ के पदों पर रेलवे ने निकाली वैकेंसी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों का सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा चयन।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से दुनिया भर में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। भारत में भी इस महामारी के कारण स्थिति खराब है। यही नहीं, कोविड-19 (COVID-19) का असर अब तो सरकारी नौकरियों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में जहां एक ओर कुछ सरकारी नौकरियों के लिए मंगाए आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है तो वहीं औरंगाबाद जिला परिषद के बाद रेलवे ने डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है।

दरअसल कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी न हो, इसके लिए अलग-अलग संस्थानों ने इन पदों पर कई आवेदन मंगाए हैं। बता दें कि औरंगाबाद जिला परिषद मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सैनिटरी वर्कर के पदों पर 500 से अधिक भर्ती करेगा, जिसकी अधिक जानकारी आप यहां क्लिक करके ले सकते हैं। वहीं, डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के कुल 78 पदों पर नॉर्थन रेलवे भर्तियां करने वाला है।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे इन भर्तियों के तहत 15 डॉक्टर्स और 63 पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगा। हालांकि, ये सभी भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होंगी। इन भर्तियों के लिए सबसे ख़ास बात ये है कि इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं होगी और उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा। 7 अप्रैल को  इस इंटरव्यू का आयोजन कमेटी हॉल (विचर), डिवीजनल रेलवे मैनेजर ऑफिसर, स्टेट एंट्री रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली- 110055 पर होगा।  ऐसे में उम्मीदवारों को इस पते पर 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे पहुंचना है। 

पदों की संख्या

रेलवे स्टाफ नर्स के 15, रेडियोग्राफर के 16, लैब टेक्नीशियन के 16, ओटीए के 08, एचए के 08 और जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 15 पदों पर भर्ती करेगा। 

योग्यता

स्टाफ नर्स के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या B।Sc (नर्सिंग) द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग या अन्य संस्थान के स्कूल से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में तीन साल का कोर्स करने के बाद पंजीकृत नर्स के रूप में प्रमाण पत्र होना चाहिए। रेडियोग्राफर के पद के लिए अप्लाई कर कर रहे उम्मीदवारों के पास रेडियोग्राफर या विज्ञान स्नातक में डिप्लोमा और रेडियोग्राफर में डिप्लोमा में होना जरुरी है। 

इसके अलावा लैब टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई कर रहे आवेदकों के पास बायो-केमिस्ट्री / माइक्रो बायोलॉजी / या मेडिकल लैब में समकक्ष डिप्लोमा के साथ बी।एससी होना आवश्यक है, जबकि ओटीए के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों का 10वीं उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। वहीं, एचए के लिए 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है। 

जीडीएमओ पद के लिए अप्लाई कर रहे डॉक्टरों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और एक वर्ष के लिए रोटरी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो और किसी भी भारतीय स्टेट मेडिकल काउंसिल या एमसीआई से वैध पंजीकरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पास किसी भी स्टेट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या एमसीआई से आवश्यक विशेषता और पीजी/डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा

स्टाफ नर्स- 20 से 40 साल तक

रेडियोग्राफर- 19 से 33 साल तक

लैब टेक्नीशियन- 18 से 33 साल तक

एचए- 18 से 33 साल तक

जीडीएमओ -53 साल

स्पेशलिस्ट- 53 साल

सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों का सीधा चयन इंटरव्यू के जरिए होगा। ऐसे में वो 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे कमेटी हॉल (विचर), डिवीजनल रेलवे मैनेजर ऑफिसर, स्टेट एंट्री रोड, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली- 110055 पते पर अपने जरुरी दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपिज जरुर लेकर जाएं।

Web Title: Railway Recruitment: Railways vacancies for the posts of Doctor and Para Medical Staff, to be selected through direct interview

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे