Coronavirus Effect: औरंगाबाद जिला परिषद ने निकाली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार का 500 से ज्यादा पदों पर सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

By मनाली रस्तोगी | Published: April 3, 2020 11:19 AM2020-04-03T11:19:42+5:302020-04-03T11:19:42+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद जिला परिषद ने 500 से ज्यादा पदों पर मेडिकल ऑफिसर और नर्सों की बंपर वैकेंसी निकाली है।

Corona effect: more than 500 medical officer vacancies, interview recruitment, salary up to 75000 | Coronavirus Effect: औरंगाबाद जिला परिषद ने निकाली बंपर वैकेंसी, उम्मीदवार का 500 से ज्यादा पदों पर सीधे इंटरव्यू से होगा चयन

(फाइल फोटो)

Highlightsऔरंगाबाद जिला परिषद ने कोरोना के तेजी से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए 500 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है।इच्छुक उम्मीदवार मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सैनिटरी वर्कर के पदों के लिए सीधे इंटरव्यू दे सकते हैं।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में भयानक तबाही मचाई हुई है। इस घातक वायरस के कारण भारत में भी स्थिति खराब हो गई है, जिसका असर सरकारी नौकरियों पर भी देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर देश में हो रही भर्तियों की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है तो वहीं कोरोना की वजह से मचे कोहराम के बीच अब डॉक्टर्स की सीधी भर्ती की जाएगी। 

औरंगाबाद जिला परिषद ने मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स और सैनिटरी वर्कर के पद पर आवेदन मंगाए हैं। इन भर्तियों के तहत 500 से अधिक लोगों की भर्ती की जाएगी। 

इच्छुक उम्मीदवार इसके तहत अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। दरअसल, इन पदों के लिए इंटरव्यू के आधार पर ही सीधे भर्ती हो रही है। ऐसे में 7 अप्रैल तक रोजाना सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे के बीच योग्य व इच्छुक उम्मीदवार औरंगाबाद जिला परिषद के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के ऑफिस में इंटरव्यू दे सकते हैं।

इंटरव्यू देने जा रहे उम्मीदवार अपने साथ दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपिज जरुर लेकर जाएं। औरंगाबाद जिला परिषद कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्टाफ नर्स के 110 पदों, आरोग्य सेवक (महिला) के लिए 187 पदों, आरोग्य सेवक (पुरुष) के 60 पदों, मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन) के 30 पदों,  मेडिकल ऑफिसर (एनेस्थेसिया) के 20 पदों और मेडिकल ऑफिसर के 120 पदों पर भर्ती कर रहा है।

इतना होगा वेतनमान

-आरोग्य सेवक- 17,000 रुपए प्रति महीना

-स्टाफ नर्स- 20,000 रुपए प्रति महीना

-मेडिकल ऑफिसर - 60,000 रुपए प्रति महीना

-मेडिकल ऑफिसर स्पेश्लिस्ट- 75,000 रुपए प्रति महीना

योग्यता

मेडिकल ऑफिसर (मेडिसिन) के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार के पास MBBS, MD मेडिसिन की डिग्री होना आवश्यक है। इसी तरह मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री होना जरुरी है, मेडिकल ऑफिसर (एनेस्थेसिया) के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS, MD एनेस्थेसिया की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Corona effect: more than 500 medical officer vacancies, interview recruitment, salary up to 75000

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे