मोदी सरकार ने बताया कि रेलवे (RRB) में इस साल एक जून को 2.98 लाख से अधिक पद खाली थे और 2.94 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार (10 जुलाई) को लोकसभा में कहा कि रेलवे में पिछले एक दशक में 4.61 लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गयी।
उन्होंने भर्ती की प्रक्रिया को लगातार चलने वाली प्रक्रिया बताते हुए कहा, ‘‘1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयी हैं और 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण को ध्यान में रखा गया है।’’
जल्द जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड
वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी) के 35 हजार पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा। जिन अभ्यार्थियों ने एनटीपीसी का एग्जाम दिया है वो आरआरबी मुंबई की ऑफिसियल वेबसाइट rrbmumbai.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि एनटीपीसी के तहत 35 हजार से ज्यादा भर्तियां ग्रेजुएट और नॉन-ग्रेजुएट के लिए विभिन्न रेलवे जोन के तहत निकली हैं।