यहां निकली हैं शिक्षकों के पदोंं पर नौकरियां, लेकिन आज है आवेदन करने आखिरी तारीख, सैलरी 31250 रुपये

By रामदीप मिश्रा | Published: September 12, 2020 11:41 AM2020-09-12T11:41:46+5:302020-09-12T11:42:10+5:30

शिक्षकों की भर्ती गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में खाली पदों पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NVS Recruitment 2020: Apply Online for 454 TGT, PGT, FCSA Vacancy, today is last date | यहां निकली हैं शिक्षकों के पदोंं पर नौकरियां, लेकिन आज है आवेदन करने आखिरी तारीख, सैलरी 31250 रुपये

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsनवोदय विद्यालय समितिने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी निकाली है।ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड है।

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने शिक्षकों के पद पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड है। विभाग 454 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। 15 से 17 सितंबर तक इसके लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के जरिए ही चयन किया जाएगा। 

शिक्षकों की भर्ती गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में खाली पदों पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

किन पदों पर होगी कितनी भर्तियां

- पीजीटी (PGT)- 98 पद
- टीजीटी (TGT)- 283 पद
- संकाय-सह-प्रणाली-प्रशासक (FCSA)- 73 पद

योग्यता

उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री और मास्टर डिग्री होना चाहिए। 

कितनी होगी सैलरी

-पीजीटी (PGT) पदों के लिए, सामान्य स्टेशन के लिए 27500 रुपये प्रति माह, वहीं हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) 32500 रुपये प्रति माह। 

-टीजीटी (TGT) पदों के लिए, सामान्य स्टेशन के लिए 26250 रुपये प्रति माह, वहीं हार्ड स्टेशन (जिला कच्छ / डांग / रत्नागिरी) 31250 रुपये प्रति माह। 

कैसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इस लिंक पर जाना है। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म भरकर conpune20@gmail.com पर भेजना है। 

 

Web Title: NVS Recruitment 2020: Apply Online for 454 TGT, PGT, FCSA Vacancy, today is last date

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे