UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिगं एजेंसी (NTA) नेशनल टेस्टिंग की ओर से UGC NET दिसंबर 2019 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। नेट परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। रिजल्ट आज यानी मंगलवाल को दोपहर 12 बजे के आसपास आउट किया जाएगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनटीए नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। नेट (UGC NET Exam) की परीक्षा 2 से 6 दिसंबर को आयोजित की गई थी। ये परीक्षा देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी ने भाग लिया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
1- अभ्यर्थी को यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
2- यहां आपको इसका लिंक नजर आएगा, इस पर क्लिक करना होगा।
3- लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।
4- अब रिजल्ट पर क्लिक करें।
5- अब एप्लिकेशन नंबर और बर्थ डेट एंटर करें।
6- इस प्रोसेस के बाद आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट भी ले सकते हैं। ये रिजल्ट ईमेल के जरिए नहीं भेजा जाएगा।